DESH VIDESH. विदेश मंत्री एस जयशंकर मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर है। माना जा रहा है कि इस यात्रा के माध्यम से एस जयशंकर भारत व मॉरीशस के संबंधों को मजबूत करने व व्यापारिक संबंधों के विषय में खास चर्चा होगी। हिंद महासागर के द्वीपीय राष्ट्र की इस यात्रा के दौरान पहली द्विपक्षीय बैठक होगी। यह यात्रा दोनों ही देश के लिए खास मानी जा रही है।
बता दें, मॉरीशस की यात्रा पर एस जयशंकर पहुंच गए है। उनका स्वागत मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन ने किया। इस विषय में भारतीय विदेश मंत्री ने अपने सोशल मीडिया साइट पर फोटो भी शेयर कर जानकारी दी है। उन्होंने सोशल साइट पर लिखा है नमस्ते मॉरीशस। इस यात्रा से दोनों ही देश के लोगों को लाभ मिलेगा।
कई मुद्दों पर चर्चा
एस जयशंकर ने अपने सोशल साइट एक्स पर फोटो व मैसेज से इस बात को साफ कर दिया है कि दोनों ही देश बात चीत कर कई मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेने वाले है। इतना ही नहीं एस जयशंकर ने नमस्ते मॉरीशस के साथ ही स्वागत के लिए मॉरीशस के विदेश मंत्री गोबिन को धन्यवाद भी दिया है। इस यात्रा से मजबूत व स्थायी साझेदारी होने की संभावना भी जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री से भी करेंगे मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर की यह यात्रा दो दिनों की है। मंगलवार को पहुंचे है और बुधवार को भी मॉरीशस में ही रहेंगे। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा मॉरीशस के अन्य मंत्रियों से भी चर्चा व द्विपक्षीय बैठक कर व्यापार, पर्यटन व कई तरह के मुद्दों पर चर्चा होगी।
लगातार कर रहे है पड़ोसी देश की यात्रा
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार अपने पड़ोसी देश की यात्रा कर रहे हैं। वे भारत के प्रति पड़ोसी देशों के संबंधों को मजबूत बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इन यात्राओं के परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे।