RAIPUR. अमेरिका की मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन और टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में शुक्रवार को दिक्कत आ गई। इससे इसके सर्वर डाउन हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा एंटीवायरस ‘CrowdStrike’ के अपडेट की वजह से हुआ है। छत्तीसगढ़ में भी इसका असर दिखाई दिया। माइक्रोसॉफ्ट एरर के कारण रायपुर एयरपोर्ट की 5 फ्लाइट रद्द की गई हैं।
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण रायपुर एयरपोर्ट की 5 फ्लाइट रद्द की गईं हैं। एयरलाइन के काउंटर पर परेशान यात्रियों की भीड़ लग गई। यात्री और एयरलाइन के लोग असमंजस में फंसे रहे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों की भीड़ देखी गई। हवाई यातायात पर सर्वर डाउन होने का असर दिखा है। रायपुर आने वाली 6 उड़ान रद्द और रायपुर से जाने वाली भी 6 उड़ान रद्द की गई हैं। ये सभी फ्लाइट इंडिगो की हैं । कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद की फ्लाइट रद्द की गई है। रायपुर से संबंधित जो उड़ाने रद्द की गई हैं उनकी सूची इस प्रकार है।
1. Kolkata-RPR-kolkata(6E 7215/ 6E 7216)
2.Hyderabad-RPR-Hyderabad( 6E 7248/6E 7249)
3.Mumbai-RPR-Mumbai( 6E 2371/6E 5049)
4.Banglore-RPR-banglore(6E 978/6E 979)
5.Delhi-RPR-Delhi(6E 2094 / 6E 5347)
6. Kolkata-RPR-kolkata(6E 417/6E 801)
बता दें कि क्राउडस्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से अमेरिका, भारत समेत दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों की वर्किंग पर असर पड़ा। इस बीच क्राउडस्ट्राइक अपने कस्टमर को एक नोट में मैन्युअल सॉल्यूशन बताया है।
दरअसल, क्राउडस्ट्राइक ‘फाल्कन सेंसर’ के अपडेट की वजह से ही माइक्रोसॉफ्ट में बड़े पैमाने पर सर्वर डाउन हुआ था। सिस्टम क्रैश होने ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) आ रही थी। अब क्राउडस्ट्राइक के CEO ने कहा है कि इश्यू को आइसोलेट कर दिया गया है।दिक्कत को खत्म करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।