RAIPUR. महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से हटाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रायपुर के पूर्व सांसद रमेश बैस के छत्तीसगढ़ की सक्रिय राजनीति में लौटने की चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि अब छत्तीसगढ़ भाजपा में गुटबाजी और बढ़ेगी क्योंकि रमेश बैस का एक धड़ा भी पार्टी में सक्रिय हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : ये हैं छत्तीसगढ़ के बंटी-बबली…सस्ते मकान-जमीन का झांसा देकर 91 को ठगा, ऐसे खुला मामला
रमेश बैस को राज्यपाल पद से हटाए जाने पर PCC दीपक बैज ने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व लगातार छत्तीसगढ़ की उपेक्षा कर रहा है । छत्तीसगढ़ के साथ साथ भेदभाव कर रहा है । 10 सांसद के बाद केंद्रीय मंत्री मिलना था, लेकिन राज्यमंत्री दिया । बजट में भी छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया । अब रमेश बैस को भी राज्यपाल पद से हटा दिया है । भाजपा का ये भेदभाव रवैया छत्तीसगढ़ की जनता अब बरदाश्त नहीं करेगी ।
वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि भाजपा में वैसे ही जबरदस्त गुटबाजी है। अब रमेश बैस के वापस लौटने पर भाजपा में एक और गुट सक्रिय हो जाएगा। इस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस के लोग मट्ठा डालने का काम करते हैं । ये कल्चर का मामला है ।
भाजपा में परिवारवाद है, हम परिवार के भाव से हम काम करते हैं । रमेश बैस पार्टी के बहुत कद्दावर नेता हैं, उनका सम्मान हर जगह है । उनके सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी ।