RAIPUR. राजधानी रायपुर में अवैध कबाड़ का सबसे बड़ा काम करने वाले सलीम कबाड़ी के यार्ड में कार्रवाई के दौरान रायपुर पुलिस को गौ-तस्करी से जुड़े सनसनीखेज और चौंकाने वाली चीजें मिली हैं। यहीं नहीं यार्ड किसी मिश्रा जी के नाम से संचालित था और उसमें खड़े ट्रकों में देवी-देवताओं के नाम से ट्रांसपोर्ट का नाम दर्ज था।
सरकारी जमीन में सलीम कबाड़ी के कब्जे को तोड़ने के दौरान यार्ड से ऐसे ट्रक मिले हैं जिनमें गौ तस्करी को लेकर विशेष बदलाव किए हुए थे। एएसपी लखन पटले ने बताया की सलीम कबाड़ी के बेटे और साथियों के खिलाफ मवेशी तस्करी के अपराध दर्ज हैं। इस मामले में भी ऐसे ही तथ्य मिले हैं जिनकी गंभीरता से जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सलीम के बेटे के खिलाफ पहले भी गौ-तस्करी का मामला दर्ज है। इसके अलावा सिलतरा में ही एक किसान की जमीन पर अवैध कब्जे का मामल भी है।जिसकी शिकायत पीड़ित ने धरसींवा थाने में किया था। उस मामले में पुलिस ने आज तक कार्रवाई नहीं की है।
गौरतलब है कि सलीम का लंबे समय से कबाड़ का धंधा है। उसके खिलाफ कार्रवाई भी नहीं की जाती थी। कई बार उसके यार्ड में चोरी का माल भी खप चुका है। फिलहाल अब जिला प्रशासन ने उसके अवैध कब्जे को खाली कराया है।