RAIPUR. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट पेश कर दिया है । बजट को लेकर अलग अलग वर्ग के लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है । केंद्रीय बजट पर सीएम विष्णु देव साय का बयान सामने आया है। केंद्रीय बजट पर CM विष्णुदेव साय ने कहा है कि इस बजट में “अमृतकाल विजन – 2047” की झलक है। देश के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।
सीएम ने कहा कि बजट सभी वर्गों के चहुंमुखी विकास पर केंद्रित है। बजट छग के हर वर्ग के लिए लाभकारी है। छग के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही सीएम ने कहा कि बजट की घोषणाओं को राज्य में तेजी से लागू करेंगे। बजट से राज्य की विकास यात्रा नई ऊंचाईयों तक पहुंचेगी । यह बजट छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा।
वहीं केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि केंद्रीय बजट निराशा वाला और देश को बर्बाद करने वाला बजट है । इस बजट में निम्न और मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है । देश की अर्थव्यवस्था को इस बजट से कोई फायदा नहीं होगा । बिहार और आंध्र प्रदेश में चुनाव है, इसलिए इन्हे बहुत कुछ दिया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ को ठगा गया है ।
ये भी पढ़ें : चोरी हो गया हो आपका फोन तो घर बैठे ही कर सकते है अपनी UPI ID डिलीट, कैसें जानें यहां
केंद्रीय बजट को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अपनी दो बैसाखी बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष प्रावधान किया गया। छत्तीसगढ़ के लिए डबल इंजन सरकार ने धोखा किया। देश के आम लोगों को निराशा हुई। नौकरी पेशा, कारोबारी सब निराश हैं।दीपक बैज ने कहा कि इधर वित्त मंत्री बजट पढ़ रही थीं, उधर शेयर मार्केट ढह गया।वहीं चैंबर ऑफ़ कॉमर्स से जुड़े अलग-अलग ट्रेड के विशेषज्ञों से बजट को लेकर की गई बातचीत में इस क्षेत्र से जुडे लोगों ने इसे संतुलित बजट बताया है ।
ये भी पढ़ें : विपक्ष करेगी विधानसभा का घेराव, जारी किया आवागमन व पार्किंग मार्ग का रूट
बता दें कि मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट पेश कर कर दिया। बजट भाषण शुरू करते ही निर्मला सीतारमण 7वीं बार संसद में बजट पेश करने का रिकार्ड भी बना दिया। ऐसे में गरीब, किसान, महिला और युवाओं को इस बजट में फोकस किया गया। वहीं छोटे व्यापार और उद्योग जगत के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं बजट में शामिल हैं। जहां आने वाले दिनों में व्यापार में उछाल आने की उम्मीद है।
बजट को लेकर व्यापारियों में भी उत्साह देखा जा रहा है।