BILASPUR. चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से चोरी की गई मंगलसूत्र को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना के बाद से ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसके लिए पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज खंगाले और मुखबिरों को भी सक्रिय रहने कहा। आखिरकार पुलिस ने आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की।
बता दें, बीते मंगलवार को मॉर्निंग वॉक पर गई असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.मेघा दाभड़कर चेन स्नेचिंग का शिकार हुई थी। सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होेंने शिकायत में बताया कि वे सुबह 5.30 बजे अपने पति के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए रिवर व्यू रोड पर गई थी।
इस दौरान जब वे मिक्सिंग मशीन के पास पहुंची तब बाइक सवार युवक अचानक पीछे से आए और उनमें से एक ने गले का मंगलसूत्र खींचा महिला ने भी अपनी तरफ से बचाने का प्रयास किया लेकिन मंगलसू का आधा हिस्सा जिसमें लॉकेट था वह चोर ले भागे थे।
शिकायत दर्ज करने के तुंरत बाद से ही आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई थी। पुलिस ने सुराग ढूंढने का प्रयास किया। फिर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना पर संदेह के आधार पर एक संदेही से पूछताछ की गई।
पकड़े गए संदेही ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेचना बताया। पकड़े गए आरोपी का नाम शेख फैजुद्दीन उम्र 19 वर्ष व उसका सहयोगी कृष्णा उपाध्याय उर्फ मोहन उम्र 20 वर्ष और श्रीदीप शर्मा उम्र 19 वर्ष, तनिष्क सलूजा उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।