BILASPUR. शहर में नगर निगम लगातार अवैध निर्माण व अवैध कब्जों को हटाने में जुटी हुई है। इमलीपारा व मेलापारा चांटीडीह के बाद अब शिव टॉकिज चौक के पास सालों से कब्जा कर बनाए दुकानों व बाउंड्रीवाल को पर बुलडोजर चला है। शनिवार को सुबह से यह कार्रवाई की कई लगातार चार से पांच घंटे हंगामा के बाद अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई हुई।
बता दें, नगर निगम लगातार अवैध कब्जा कर बनाए गए दुकानों व मकानों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शिवटॉकिज चौक में रसूखदारों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया है। इस कार्रवाई में कुल 16 अवैध निर्माण दुकानों को तोड़ा गया है।
इसमें जीत कांटिनेंटल होटल, सिद्धार्थ टॉकीज, कॉफी हाउस और अली अहमद बस सर्विस की बाउंड्रीवाल और अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है। सालों से यहां पर कब्जा करके रखा गया था। बार-बार कार्रवाई की मांग उठती थी लेकिन किसी न किसी तरह से रोक लिया जाता था। इस बार निगम ने कब्जा हटा दिया है।
हंगामा मचाया कब्जेदारों ने
नगर निगम जब ये कार्रवाई करने के लिए पहुंचा तो वहां पर कब्जा करने वाले रसूखदारों ने जमकर हंगामा किया। विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद अफसरों ने उन्हें निगम और नजूल के आधिपत्य के राजस्व विभाग के कागजात और नक्से दिखाए। इस तरह से हंगामा के बाद 16 दुकानों को तोड़ा गया।
सालों से कर रखा था कब्जा
शिव टॉकिज चौक के पास के क्षेत्र में टैगोर चौक से श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक तक 30 फीट अलग रोड के लिए जमीन छोड़ी गई थी। इस पर होटल, टॉकिज व दुकानदारों का कब्जा था। इसे हटाने के लिए काफी समय लगा लेकिन कानून लड़ाई के बाद निगम ने कार्रवाई कर दी।