BEMETARA. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है। इसके चलते मौसम विभाग के अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच, बेमेतरा जिले में आगामी तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते प्रशासन ने तीन दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है।
बेमेतरा में भारी बारिश के कारण जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने इस संदर्भ में 27, 28, और 29 जुलाई को सभी शासकीय, अर्ध-शासकीय और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। जारी आदेश के अनुसार, बेमेतरा में अत्यधिक वर्षा होने के कारण जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय एवम अनुदान प्राप्त विद्यालयों और समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आगामी तीन दिवस (दिनांक 27, 28 एवं 29 जुलाई 2024 तक) अवकाश घोषित किया जाता है।
समस्त शिक्षकगण, विद्यालयीन स्टॉफ और आंगनबाड़ीकार्यकर्ता/सहायिका के लिए अवकाश लागू नहीं होगा। हालांकि इस आदेश में निजी स्कूलों में छुट्टी का जिक्र नहीं किया गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अब तक बारिश में 4 फीसदी की ही कमी रह गई है। पिछले दो दिनों की बात करें तो लगातार हो रही बारिश ने करीब 8 फीसदी कमी को पूरा किया। एक जून से अब तक 495.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, हालांकि 487.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इसमें अब तक दो प्रतिशत का ही अंतर है।