RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इस पर पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी बातें रख रहे है। विपक्ष से भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने सदन में कई मुद्दे उठाते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यह सरकार 40 प्रतिशत कमीशन पर चल रही है। इसलिए यहां की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। प्रदेश में आए दिन लूटपाट की घटनाएं हो रही है। इनता ही नहीं कभी रायपुर तो कभी भिलाई में गोली चल रही है। कई बलत्कारी घटनाएं भी सामने आ रही है।
बता दें, विधानसभा के मानसून सत्र में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने सदन में सरकार को चारों तरफ से घेर लिया। उन्होंने बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों के विषय में बताया साथ ही प्रदेश में होने वाले अपराधों का उल्लेख कर सरकार से जवाब भी मांगा।
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुंगेली जिले के लोरमी वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को वहां के रेंजर मारपीट कर रहे हैं। घायलों की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है लेकिन सुशासन का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार में कोई सुनवाई नहीं है। सत्ता की कुर्सी पर बैठे हुए जिम्मेदार कार्रवाई करने के बजाए अपनी पीठ थपथपाने और आरोप लगाने में मशगूल है।
कई मुद्दों को उठाया
विधायक देवेन्द्र यादव ने सदन में कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने कबीरधाम जिले के साध राम यादव की हत्या का मुद्दा भी उठाया। हत्या के बाद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और जब समाज के लोग वहां पहुंचे तब वहां कार्रवाई की गई। जबकि वह गृहमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है। उन्होंने कहा जनता ने आपको सेवा करने के लिए चुना है कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं। 7 महीने हो गए है लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ सिर्फ आरोप ही लगाने का कार्य चल रहा है।
https://x.com/i/status/1816067188698276097