RAIPUR. बलौदाबाजार की घटना में छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लगातार गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अशोक जुनेजा से मुलाकात की। इस दौरान एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के नेताओं पर लगातार दर्ज किए जा रहे मामलों की जानकारी दी।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में बेगुनाह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। समाज के अन्य लोग जो गिरफ्तार हुए हैं, उनपर कांग्रेस नेताओं का नाम लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
विधायक देवेंद्र यादव ने एक व्हाट्सएप चैट डीजीपी को दिखाया, जिसमें किसी महिला द्वारा जानकारी दी गई थी कि उनके परिजन को देवेंद्र यादव का नाम लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने इस घटना में फंसाने का आरोप लगाया है साथ ही बलौदाबाजार हिंसा मामले के वीडियो फुटेज को सार्वजनिक करने की मांग की। मीडिया से चर्चा करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस भी चाहती है कि दोषी व्यक्तियों पर गाड़ी से कड़ी कार्रवाई हो उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने करने की बात कही। वे कल सुबह पुलिस को बयान देने बलौदा बाजार जाएंगे।
वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भी कांग्रेस नेताओं को जबरन फंसाए जाने और उन्हें प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। DGP से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र यादव शामिल रहे।