JASHPUR. नकली नोट को खपाने के फिराक में घूम रहे आरोपी को जशपुर पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी 500 के जाली नोट लेकर कार में भरारी नाला के आसपास घूम रहा था। इसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 150 नग 500 रुपये के जाली नोट भी बरामद किया है।
बता दें, जशपुर पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जशपुर एसपी शशि मोहन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बागबहार क्षेत्र के ग्राम चिकनीपानी स्थित भरारी नाला के पास एक सफेद रंग के आल्टो कार सीजी-16सी.एम.9300 में सवार सम्पत कुमार टोप्पो एवं उसके एक अन्य साथी द्वारा ओड़िसा से आये व्यक्तियों से नकली नोट प्राप्त कर असली के रूप में उपयोग करने एवं खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक सरोज टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया। टीम द्वारा भरारी नाला के पास जाकर आल्टो कार में सवार लोगों को घेराबंदी की जा रही थी।
इसी दौरान कार में सवार 3 व्यक्ति पुलिस की आने की भनक पाकर मौका पाकर जंगल की ओर भाग निकले। एक व्यक्ति कार की सीट पर बैठा मिला पूछने पर अपना नाम सम्पत कुमार टोप्पो उम्र 24 साल अंबिकापुर निवासी होना बताया।
पुलिस की टीम ने उससे जाली नोट के संबंध में पूछताछ की तो गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के पीछे रखे बैग को खोलकर देखने पर 500-500 रुपये के नकली नोट के साथ 500-500 के असली नोट 98 नग कुल 49 हजार नगद एवं 4 बंडल नोट साइज का सफेद कागज मिलने पर जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
ओड़िसा से लाए गए नकली नोट
आरोपी सम्पत कुमार टोप्पो से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने नोट को ओड़िसा की पार्टी द्वारा लाए जाने की बात कही। इसके साथ यह भी बताया कि इसके अलावा 5 गुना और नकली नोट पार्टी लाकर देगी।
उस पार्टी ने कहा कि यदि व्यवसाय करना है तो पैसा की व्यवस्था करो और 50 हजार के बदले 5 गुना नकली नोट देने की बात कही थी उसी के मुताबिक उसने 50 हजार की व्यवस्था की थी और उसके द्वारा दिए गए नकली नोट को कार में रखा था।