RAIPUR. नवा रायपुर के पर्यावास भवन की चौथे माले से छलांग लगाने का एक वीडियो सामने आया है। मृतक नरेश साहू का ऑफिस 2nd फ्लोर पर है। जो कि चौथे माले पर सीधे छलांग लगाते नजर आया है। मृतक नरेश हाउसिंग बोर्ड मंडल मुख्यालय में अकाउंटेंड के पद पर पदस्थ था। हालाकि खुदकुशी का कारण अज्ञात है। यह राखी थाना इलाके का मामला है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां पर नया रायपुर स्थित पर्यावास भवन के चौथे फ्लोर से कूदकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान नरेश साहू के तौर पर हुई है।
मृतक उसी बिल्डिंग में हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा में पदस्थ थ, हादसे के बाद पर्यावास भवन परिसर में हड़कंप मच गया। लोग यह जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया है।
https://x.com/i/status/1809163618602422410
घटना की जानकारी मिलते ही फौरन राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस मृतक के ऑफिस के साथ उसके परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
रायपुर में महिला ने की खुदकुशी
बता दें कि इसी प्रकार रायपुर में कुछ दिन पहले 8वीं मंजिल से एक महिला ने छलांग लगा दी थी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक महिला अचानक दौड़ते हुए एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में चढ़ गई थी, फिर अचानक उसने छलांग लगा दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मामला टिकरापारा इलाके के बोरियाखुर्द का है। महिला घटनास्थल के पास ही रहती थी।