BILASPUR. शहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इसमें इलेक्ट्रानिक दुकान में सामान ऊपर लेकर जाते समय 14 साल के नाबालिग का गला लिफ्ट में फंस गया। इस दर्दनाक हादसे में नाबालिग की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुकान पहुंचकर वहां पर काम करने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः खेलते हुए 3 साल की बच्ची ने पानी समझ कर पी ली शराब, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
बता दें, मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर स्थित विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स में यह हादसा हुआ है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक भरत हिरयानी की विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। कुछ दिनों से सुमित उनकी दुकान पर आता था। उसकी मां भी भरत के घर पर काम करती है।
ये भी पढ़ेंः घर में है शादी या पार्टी तो मुफ्त मिलेंगे बर्तन, जानें महिलाएं क्यों कर रही हैं ऐसा
बुधवार को भी नाबालिग दुकान आया था। इसी दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर से कुछ सामान को चौथे मंजिल पर ले जाने के लिए गुड्स लिफ्ट में डाला गया। नाबालिग भी लिफ्ट में चढ़ गया। ऊपर जाते वक्त नाबालिग का गला लिफ्ट के केबल में फंस गया।
इससे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दुकान में अफरा-तफरी मच गई। दुकान में काम करने वालों ने किसी तरह से नाबालिग के शव को लिफ्ट से निकाला।
ये भी पढ़ेंः ब्रेकअप हुआ तो प्रेमी ने लगा लिया स्टेटस में प्रेमिका का अश्लील फोटो, पढ़ें पूरी खबर
इसके बाद हादसे की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुकान के संचालक व वहां काम करने वालों से पूछताछ की जा रही है।