RAIPUR. राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी निवासी युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाई है। आज पुलिस ने बदमाशों का इलाके में खौफ खत्म करने के लिए जुलूस निकाला। गिरफ्तार चारों युवक पिछले दिनों पीडित शंकर सिंह ठाकुर का अपहरण कर रायपुर के मंदिर हसौंद इलाके में ले जाकर बेसबॉल के बल्ले और लाठी-डंडो से बेदम पिटाई कर वीडियो बनाया और कार में बांधकर घसीटकर मरा हुआ समझकर फरार हो गये थे।
वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया ने खबर को बड़ी प्रमुखता से दिखाया तो हरकत में आई पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर तलाश शुरू की। तो पता चला कि सभी आरोपी दिल्ली फरार हो गये हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने दिल्ली में प्रिंस बागडे,अंकुश और ललित कुर्रे समेत अनिल सिन्हा को गिरफ्तार कर बीती देर रात रायपुर लेकर पहुंच
https://x.com/i/status/1815793614964015352
इसके बाद आज पुलिस ने शातिर चारों आरोपियों का मुंडन कर पूरे गुढियारी के रामनगर समेत सभी रास्तों पर जुलुस निकाला और अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के नारे लगवाया। वहीं पीडित युवक शंकर सिंह ठाकुर ने इन शातिर बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की है।
पीड़ित शंकर सिंह ठाकुर ई-रिक्शा चलाता है। 15 जुलाई की रात 10 बजे उसके पास पुराने दोस्त प्रिंस बागडे का फोन आया। उसने मिलने के लिए रामनगर बुद्ध चौक के पास बुलाया। शंकर जब मिलने पहुंचा, तो प्रिंस ने पहले अच्छे से बात की और झांसे में लेकर उसे अपने घर ले गया।
जैसे ही शंकर उसके घर पहुंचा तो प्रिंस ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर शंकर की जमकर पिटाई की। बेसबॉल बैट से पीटने के दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान प्रिंस ने शंकर को कहा था कि उसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ा था।