INDORE. आज यानी 27 जुलाई को चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:14 बजे से 10:54 बजे तक रहेगा। इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 27 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – मेष राशि के जातक किसी को चेहरे के आधार पर अपना नहीं आंकना चाहिए तथा उनकी योग्यता का ध्यान रखना चाहिए, उचित होगा। मान सम्मान करें तथा दूसरों की बातें माने, अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। ॐ नारायणाय नमः का जप करे।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 1
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को प्रतिकूल परिस्थिति में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं तथा धार्मिक स्थल पर जाना भी लाभकारी रहेगा। अपने मित्र से सहायता ले सकते हैं तथा परिवार के साथ अधिक समय बिता सकते हैं। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 8
मिथुन – मिथुन राशि के जातक को सगे संबंधियों का ध्यान देना चाहिए तथा उनके साथ समय बिताना चाहिए उचित होगा। मान अपमान को दूर करके ही कोई कार्य करें तो अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 1
ये भी पढ़ें : BJP विधायकों की नजर अब निगम मंडल पर, इन नेताओं को मिल सकता है मौका
कर्क – कर्क राशि के जातकों को किसी से कर्ज लेने की नौबत आ सकती। जल्दबाजी में किए गए फैसले नुकसान पहुंचा सकते हैं। बड़ों की राय लेकर ही कार्य करें। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 7
सिंह – सिंह राशि के जातक प्रॉपर्टी के क्षेत्र में लाभ प्राप्त करने वाले हैं तथा नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी व्यापार में भी लाभ प्राप्त होगा एवं स्वास्थ्य ठीक रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए तथा व्यर्थ की बातों में नहीं लगना चाहिए। पड़ोसी एवं नजदीकी व्यक्तियों से दूरी बनाए तथा किसी प्रकार की चर्चा ना करें उचित होगा। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहूं एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातक किसी भी परिस्थिति में प्रलोभन में नहीं फंसना चाहिए तथा अनजान व्यक्ति से दोस्ती नहीं रखना चाहिए उचित होगा। महिला साथी के साथ थोड़ी दूरी बनाएं उचित होगा। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभ अंक 2
ये भी पढ़ें : सुकमा में आदिवासी महिला ने दिया एक साथ 4 बच्चों को जन्म, सभी बच्चे स्वस्थ
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी भी काम को छोड़ना नहीं चाहिए तथा लेट लतीफी नहीं करना चाहिए उचित होगा। किसी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा जो आपके लिए लाभकारी रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पिंक एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातक को स्वास्थ्य का ध्यान देना चाहिए तथा बाहर के खानपान से दूरी बनानी चाहिए उचित होगा। मांगलिक आयोजनों में जाना भी थोड़ा नुकसानकारी हो सकता है आज सावधान रहें। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3
मकर – मकर राशि के जातकों को अपनी योग्यता के अनुसार कार्य होंगे एवं आपके उपलब्धियां प्राप्त होगी। शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलने वाले हैं तथा नए विषय से जुड़ने का भी अवसर मिलेगा। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 3
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अग्निवीरों को आरक्षण, सीएम साय ने किया ऐलान, पुलिस और वन विभाग में मिलेगी प्राथमिकता
कुंभ – कुंभ राशि के जातको को आपने किसी जरूरी काम से बाहर जा सकते हैं एवं परिवार के साथ भी अधिक समय बिता सकते हैं। खरीदारी करने का अवसर प्राप्त होगा तथा अधिक खर्च भी ठीक रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 6
मीन- मीन राशि के जातकों को आध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए तथा सामाजिक परिवेश से भी जुड़ना चाहिए लाभकारी रहेगा। अपने लिए नए व्यक्तियों का चयन करेंगे जो ठीक रहेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभांक 3
नोट : किसी भी प्रकार के संशय या ज्योतिष संबंधी समस्या के समाधान के लिए आप पं. गिरीश व्यास जी ने मोबाइल नंबर +91 99267-00361 पर संपर्क कर सकते हैं.