INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:12 बजे से 15:52 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 25 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……
मेष – मेष राशि जातकों के लिए व्यायाम करना लाभकारी रहेगा तथा अपने मनोयोग से घर के सदस्यों की समस्याओं को दूर करने में सक्षम रहेंगे। आज खुशनुमा पल बीतेगा तथा परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 5
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों के जीवन में नए सदस्य का आगमन हो सकता है तथा ग्रह गोचर की स्थितियां सकारात्मक है, जिससे आपको अपनी काबिलियत के बल पर लाभ प्राप्त होंगे तथा योग्यता का सही मूल्य मिलेगा। ॐ जय श्री कृष्णाय नमः का जप करे।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7
ये भी पढ़ें : कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन : रायपुर में जमकर बवाल, दीपक बैज का कुर्ता फटा
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को स्वयं पर ध्यान देना चाहिए तथा रिश्तेदारों के साथ भावनात्मक पक्ष जोड़ना चाहिए उचित होगा। आसपास का वातावरण आपका खुशहाली भरा रहेगा तथा अपनी मेहनत के द्वारा कार्य सफल होंगे। ओम राधे नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा तथा व्यक्तिगत गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी और बेहतरीन लाभ मिलने के योग बनेंगे। भावनात्मक रूप से आप सशक्त महसूस करेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4
सिंह – सिंह राशि के जातक समय का उचित प्रबंध करेंगे, जिससे आपको आज लाभ मिलेंगे तथा अपने सिद्धांतों पर चलने से रुके हुए काम बनेंगे। शासकीय कामकाज में आ रही आज सुविधा भी दूर होगी। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए तथा किसी समिति से जुड़ना चाहिए उचित होगा। दुविधा में चल रहे लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है तथा सही दिशा निर्देश प्राप्त होंगे। ओम विष्णवे नमः गजब करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 1
तुला – तुला राशि के जातक का समय अनुकूल रहेगा तथा व्यवस्थित दिनचर्या होने से आपका स्वभाव में भी सकारात्मक परिवर्तन आएंगे एवं दूसरों से आपका तालमेल अच्छा रहेगा तथा लोगों के बीच आपकी सराहना होगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभांक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को परिस्थितियों का ध्यान रखकर ही काम करना चाहिए तथा तभी अपनी योजनाएं बदलना चाहिए जब आपको सही इंडिकेशन प्राप्त होंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 3।
धनु – धनु राशि के जातक आज अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करेंगे, जिससे आपको लाभ मिलेगा एवं निजी मामलों में भी सहायता प्राप्त होगी। आर्थिक मामलों में भी लाभ मिलेंगे। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभ अंक 9
मकर – मकर राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं तथा आपकी किसी बड़े नेता से मुलाकात भी होगी, जिससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी साथ ही साथ आपका जनसंपर्क अच्छा रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तथा जीवन में परिवर्तन का योग भी बन रहा है साथ ही साथ अपने आत्मविश्वास में वृद्धि होने से बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
मीन- मीन राशि के जातकों को मिले-जुले प्रभाव मिल सकते हैं तथा व्यापार में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे विवाद की स्थिति बनेगी सावधान रहे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 6