INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:33 बजे से 14:12 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 24 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……
मेष – मेष राशि जातकों के लिए मित्रों के साथ समय बीतेगा एवं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने जा सकते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं जो शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाएंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों के लिए तो आज का दिन कठिन रहने वाला है इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें एवं आकस्मिक परेशानियों से घबराएं नहीं उचित होगा। सकारात्मक विचार आपको मायूस नहीं होने देंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आज तरोताजा एवं ऊर्जावान रहने के लिए व्यायाम करना चाहिए एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए अच्छा होगा। व्यापार व्यवसाय में काम तेजी से होने की स्थिति बनेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को वर्तमान समय सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ेगी तथा मन की व्याकुलता को शांत करने के लिए भी नियोजित कार्य करने पड़ेंगे अन्यथा आज का दिन खाली ही जाने वाला है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 9
ये भी पढ़ें : शादी के दो रोज पहले मंगेतर को मिलने बुलाया और कर दिया कांड
सिंह – सिंह राशि के जातक आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए बड़ी मुद्राओं का निवेश करेंगे एवं शेयर मार्केट में लाभ प्राप्त करेंगे। आज सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ने के योग बन रहे हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को नए निवेश से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा, किसी मांगलिक आयोजन में जाना भी लाभकारी रहेगा, अपने लिए वस्त्रों का चयन भी कर सकते हैं एवं लंबी दूरी की यात्राएं कर सकते हैं। ॐ माधवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 6
तुला – तुला राशि के जातक का समय अच्छा चल रहा है तथा युवाओं को भी लाभ मिलने के योग रहेंगे तथा ध्यान आपका एकाग्रचित होगा, जिससे बड़े लाभ मिलने के योग बनेंगे। ओम महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 9
ये भी पढ़ें : कांग्रेस कल करेगी छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव, बंद रहेंगे कई स्कूल कॉलेज
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी बड़ी दुविधा में फंसने के चांस बन रहे हैं सावधान रहें तथा अनजान व्यक्ति के साथ कोई चर्चा ना करें, कोई भौतिक वस्तु का नुकसान हो सकता है। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 4
धनु – धनु राशि के जातक आज बड़े हुए कार्यभार से परेशान हो सकते हैं एवं जल्दबाजी में कोई गलत फैसला ले सकते हैं सावधान रहें। आर्थिक मामलों में सहायता प्राप्त होगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 9
मकर – मकर राशि के जातकों को आज का दिन शुभ रहने वाला है तथा पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर मामले सुरक्षित रहेंगे। किसी पुरुष मित्र की सहायता से लाभ मिल सकता है। हो महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातक आज अपने दिन की शुरुआत महत्वपूर्ण निर्णय से करेंगे, जिससे आपको बड़े लाभ होंगे तथा सकारात्मक प्लानिंग सफल होगी एवं व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग बनेंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
मीन- मीन राशि के जातकों को अपने मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे। बड़े अधिकारियों से प्रोत्साहन राशि मिलने के योग बन रहे हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2