RANCHI. एक और ट्रेन हादसा हो गया है। झारखंड के चक्रधरपुर में आज यानी 30 जुलाई को ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई। पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुए इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, सभी घायलों को इलाज चल रहा है।

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ट्रेन हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व सिंहभूम और सरायकेला के डीसी को तत्काल घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों तक जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के साथ इसकी जानकारी भी मुहैया कराएं। इस हादसे के बाद दूसरी ट्रेनों को डायवर्ट करके भेजा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच सुबह करीब 4.00 बजे हुआ। रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। साइट पर स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ एआरएमई मौजूद हैं. सभी घायलों को भारतीय रेलवे की मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है। हादसे के दौरान वहां खड़ी मालगाड़ी से टकराईं. रेलवे ने खुद पुष्टि की है कि इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें चक्रधर रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है।

राउरकेला से रूट डायवर्ट किया गया
चक्रधरपुर रेल मंडल में हुए हादसे के बाद बिलासपुर जोन के बिलासपुर से हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया है। वहीं रेलवे प्रशासन ने राउरकेला से रूट डायवर्ट कर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की बात कही है। हादसे के बाद यात्रियों के परिजन को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
हादसे की वजह साफ नहीं
झारखंड के चक्रधरपुर में हुए इस रेल हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि हादसा भयंकर है। इसकी वजह क्या रही, अभी यह साफ नहीं हो सका है। एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के समय बगल वाली पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। बेपटरी हुईं बोगियां उसी मालगाड़ी से जा टकराईं।




































