RAJIM. मजदूरी कटौती से परेशान फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम तर्रा के मनरेगा मजदूरों ने आज रोजगार सहायक एवं मेटो के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्हें हटाने की मांग को लेकर सभी मजदूर राजिम विधायक के निवास पहुंच गए।
मजदूरों ने राजिम विधायक रोहित साहू के पास अपनी समस्या को बताया। जिस पर विधायक ने अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए और संबंधितो पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही है।
बता दें कि आज राजिम से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां मजदूरी कटौती से परेशान मजदूर विरोध पर उतर गए हैं। सुबह काम बंद कर गांव में मजदूर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं विधायक निवास पहुंचकर राजिम विधायक रोहित साहू के पास अपनी समस्या बता रहे हैं।
इसके साथ ही मेट, रोजगार सहायक पर मनमानी का आरोप भी लगा रहे हैं। मजदूरों की समस्या सुनने के बाद विधायक रोहित साहू ने अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए है। सभी मजदूर फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तर्रा के है।
जिले में मनरेगा के तहत मजदूरी का काम कर अपना गुजर बसर करने वाले ग्रामीण मजदूरी भुगतान के लिए तरस रहे हैं। मनरेगा में काम करने के बाद भी मजदूरों को समय पर मजदूरी नहीं मिलती है। ये स्थिति मनरेगा मजदूरों की पूरे प्रदेश में है।
वेतन भुगतान नहीं होने से ग्रामीण गांव छोड़कर शहर में काम की तलाश में भटकने को मजबूर हैं। बड़ी बात यह है कि मजदूरी भुगतान को लेकर अधिकारी भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
दरअसल, मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को गांव के भीतर ही काम उपलब्ध कराने का काम किया जाता है, ताकि ग्रामीणों को अपना गांव छोड़कर काम की तलाश में भटकना ना पड़े। इसके साथ ही मनरेगा ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने का एक अहम माध्यम भी है, लेकिन वर्तमान समय में मनरेगा को लेकर स्थिति अच्छी नजर नहीं आ रही है।