RAIPUR. प्रदेश में लोकसभा की 11 सीट में कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने दिग्गज प्रत्याशियों पर भरोसा कर मैदान में उतारा था। कांग्रेस ने न सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान पर उतारा बल्कि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर भी दांव खेला। रायपुर से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया। वहीं बिलासपुर में भिलाई के युवा विधायक देवेन्द्र यादव को भी चुनाव लड़वाया। लेकिन निर्वाचन आयोग से मिल रहे आंकड़े से साफ है कि इस चुनाव में दिग्गज भी हार की कगार पर है। हालांकि अभी स्पष्ट रूप से परिणाम नहीं आया है लेकिन आंकड़ों से तो ऐसा ही लग रहा है। बीजेपी के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रिकॉर्ड तोड़ मतों से आगे चल रहे है।
बता दें, देश भर में आम चुनाव 2024 की मतगणना की प्रक्रिया चल रही है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से बीजेपी की सीटें जरूर कम होती बताई जा रही है लेकिन प्रदेश में 11 में से 10 पर बीजेपी बढ़त बनाई हुई जीत की ओर बढ़ रही है। इतना ही नहीं कुछ प्रत्याशी तो एक लाख से भी अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।
खास बात यह भी है कि विधानसभा चुनाव में प्रचंड मतों से जीत दर्ज करने वाले बृजमोहन अग्रवाल एक बार फिर से 3 लाख से अधिक मतों से आगे है और कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को पीछे छोड़ जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
मोदी गारंटी फैक्टर का दिख रहा असर
अभी तक जो आंकड़े व रूझान आ रहे हैं। उसमें कुल 11 में 10 सीटों में कांग्रेस पीछे है सिर्फ कोरबा में ही एक सीट पर बढ़त बनाई हुई। जबकि सभी 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगी कि मोदी की गारंटी को प्रदेश की जनता ने हाथों हाथ लिया है और यहीं वजह है कि बीजेपी के प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
भूपेश बघेल भी कर रहे जीत के लिए संघर्ष
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता प्रदेश में काफी मानी जाती है। पांच साल तक राज्य में सरकार चलाने के बाद उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में सत्ता को तो नहीं लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की थी।
वहीं इस लोकसभा चुनाव में न सिर्फ कैंडिडेट रहे बल्कि प्रदेश का बड़ा नाम है। ऐसे में राजनांदगांव से उनकी जीत की उम्मीद पार्टी ने जताई थी लेकिन अभी जो परिणाम सामने आ रहे हैं उसमें बीजेपी के उम्मीदवार संतोष पांडेय से 45008 मतों से पीछे है जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं।