BILASPUR. एक बार फिर से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे के अधोसंरचना विकास के कार्यों के चलते कई ट्रेनें अलग-अलग तिथि में रद रहेंगी। वहीं गोंदिया हिरड़ामाली व गोंदिया-वल्लारशाह रेल खंड के बीच 14 घंटे का मेगा ब्लॉक भी होगा। इसके चलते ट्रेनों के मार्गों को भी परिवर्तित किया गया है। ब्लॉक 19 जून को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा।
बता दें, नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-हिंरड़ामाली व गोंदिया-वल्लारशाह रेल खंड के बीच 14 घंटे का मेगा ब्लाक अधोसंरचना के कार्य के लिए किया जाएगा। मेगा ब्लाक 19 जून को होगा। मेगा ब्लाक के चलते 20 जून को जबलपुर से छूटने वाली 22174 जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस, 22173 चांदाफोर्ट-गोंदिया एक्सप्रेस रद रहेगी।
इसके अलावा 19 व 20 जून को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 08802 गोंदिया वल्लारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 08801 वल्लारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल, 07819 वल्लारशाहर-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को नहीं मिलेगी।
वहीं 18 व 19 जून को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 08804 गोंदिया वल्लारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल और 19 व 20 जून को वल्लारशाह से छूटने वाली गाड़ी संख्या 08803 वल्लारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी।
इन ट्रेनों को चलाया जाएगा परिवर्तित मार्ग से
इस अधोसंरचना के कार्य में कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसके तहत 19 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वल्लारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर और गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस गोंदिया-नागपुर-वल्लारशाह होकर और 19 जून यशवंतपुरा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से होते हुए कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
13 से 20 जून तक रीवा एक्सप्रेस रद
बिलासपुर मंडल के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआइ व एनआइ कार्य के दौरान जिन ट्रेनों को रद करने का निर्णय पूर्व में लिया गया था। उनकी तिथि में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसके तहत अब गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस अब 13 से 20 जून तक रद रहेगी। इससे पहले इसे 12 से 19 जून तक रद करने का निर्णय लिया गया था। इसी तरह से 12 से 19 जून तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस नहीं चलेगी। गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 13 से 20 जून तक रद रहेगी। इसी तरह 13 से 20 जून की जगह 14 से 21 जून तक गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।