KORBA. कोरबा में थर्डजेंडर ने शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया है। युवक और ट्रांसजेंडर अंशिका (बदला हुआ नाम) के बीच पहचान हुई। फिर प्रेम और प्रेम के के पश्चात शुरू हुआ स्वार्थ का खेल। ऐसा खेल जिसमें एक के पास अपनी लूटी हुई अस्मत के शिवा कुछ नहीं बचा।
वहीं दूसरे ने ना सिर्फ अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा किया बल्कि प्यार का झूठा खेल-खेलकर ट्रांसजेंडर निक्की के भविष्य के संजोए सपने, उसकी अस्मत, उसके अमूल्य गहने, उसकी जमापूंजी तक लूट कर लापता हो गया। निक्की ने जब युवक के बारे में पता लगाने उसके घर वालों से संपर्क की। तो घरवालों ने गाली गलोच करते हुए यहां कॉल नहीं करने की नसीहत दे दी।
पीड़िता ने बताया कि बिलाईगढ़ क्षेत्र के मड़वाघाट गांव थाना कोसिद के पीतांबर बंजारे के साथ वह रहती था। कुछ साल पहले रायपुर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दोनों पति-पत्नी के रूप में रहते थे। दोनों के बीच अच्छा संबंध था। सब कुछ अच्छा चलने लगा दोनों पारिवारिक जीवन जी रहे थे। इस दौरान पीतांबर ने उससे घर बनाने के लिए पैसे मांगे और उसने अपने सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम उसे लाखों रुपए दे दिए।
घर कंप्लीट होने के बाद वो दोनों कोरबा काम करने आए जहां दोनों किसी निजी कंपनी में काम कर रहे थे। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, उसके बाद युवक शादी से इनकार करते हुए अचानक लापता हो गया। पीड़िता उसके गृहग्राम भी पहुंच गई और उसके परिजनों को आप बीती बताया। लेकिन युवक वहां भी नहीं मिला और युवक के परिजनों ने उसे डांट फटकार कर वहां से भगा दिया। इसके बाद वह शिकायत करने बालको थाना पहुंची जहां पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई है।
पीड़िता ने बताया कि पीतांबर उसके साथ शादी के नाम पर पिछले कई सालों तक शारीरिक संबंध भी बनाया। अब उसके परिवार वालों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी और रिपोर्ट वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है और पीतांबर को पकड़ने साइबर सेल के अलावा अन्य उसके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।
कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है । जहां पीड़िता ने बताया कि दोनों के बीच संबंध थे और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना है और ठगी भी की गई है युवक की तलाश की जा रही है।