BILASPUR. शहर के अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति का घेराव किया। घेराव करते हुए छात्रों ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा की। इसमें खास तौर पर परीक्षा में रिवेल्युवेशन कराने के ऑप्शन महाविद्यालयों में है लेकिन विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में नहीं है। इससे छात्रों को कई बार समस्या होती है अच्छे अंक की उम्मीद के बाद भी कम अंक आते है। इन्ही समस्याओं को दूर करने कुलपति को ज्ञापन दिया।
बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छात्र संघ ने यूटीडी के अंतर्गत विभिन्न विषयों व कई समस्याओं से संबंधित ज्ञापन कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी को ज्ञापन दिया। कुलपति ने छात्रों से उनकी समस्याओं के विषय में पूछा।
ज्ञापन में छात्रों ने बताया कि महाविद्यालयों में रिवेल्यूवेशन का ऑप्शन मिलता है लेकिन विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में ऑप्शन नहीं है। वह सुविधा छात्रों को दी जाए। इसके अलावा इंटरनल परीक्षा, बीएड व सेट के एग्जाम को देखते हुए परीक्षा की समय सारणी को बदलने की भी मांग की गई।
इसके अलावा सृजन यूथ फेस्ट व स्पोटर््स के आयोजन कराए जाए लाइब्रेरी में वाईफाई की सुविधा दी जाए। भीषण गर्मी को देखते हुए अभी अवकाश दिया जाए सहित कई मांगे रखी।
इस दौरान कुलपति के अलावा परीक्षा नियंत्रक डॉ.अरूण दीवान ने छात्रों की मांग को सहित बताते हुए तत्काल उचित दिशा-निर्देश संबंधित विभाग को दिया और सकारात्मक रूख अपनाया।
इस अवसरपर यूनिवर्सिटी एलुमनी एसोसिएशन सेक्रेटरी सूजर राजपूत, अखिल शर्मा, स्वप्निल पांडेय, सौरभ दुबे, नीरज यादव, यश अवस्थी, प्रीति, स्वप्निल शर्मा, खुशी, साहिल, हर्ष, आकांक्षा, अभिषेक, मिल्की, सारांश, अंश, संस्कार, जान्हवी, प्रगति, सत्यम सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।