RAIPUR. छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ों के कोयला घोटले में जेल में बंद आरोपी सौम्या चौरासिया और निलंबित IAS रानू साहू को एक बार फिर से 18 जून तक न्याययिक रिमांड में जेल भेज दी गई हैं। वहीं शराब घोटाले मामले में आरोपी अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और अरविंद सिंह की मुसीबत कम होते नहीं दिखाई दे रही है।
आज सौम्या चौरासिया और निलंबित IAS रानू साहू को न्यायिक रिमांड खत्म होने पर EOW ने दोनों को कोर्ट में पेश किया था। अब दोनों को 18 जून को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें की कोयला घोटले मामले में EOW ने सौम्या चौरासिया और रानू साहू को रिमांड में लेकर लगातार पूछताछ की थी, इस दौरान सूर्यकांत तिवारी और निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई की भी रिमांड लेकर EOW ने आरोपियों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की।
जिसमें कई जानकारियां निकल कर सामने आई है। जिसके बाद EOW ने सौम्या और रानू के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। रिमांड खत्म होने पर दोनों महिला आरोपियों को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
इधर छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाले मामले में आरोपी अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और अरविंद सिंह की मुसीबत कम होते नहीं दिखाई दे रही है।
सूत्रों के अनुसार ED को शराब घोटाले मामले में कोई जानकारी हाथ लगी है जिसके कारण बुधवार को ED ने विशेष कोर्ट में याचिका लगाकर सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड मांगी है। संबंधित न्यायाधीश के न होने के कारण इस याचिका पर 10 जून को सुनवाई होगी। तब तक सभी आरोपी न्याययिक रिमांड में जेल में रहेंगे।
वहीं महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद नीतिश दीवान की रिमांड के लिए EOW ने कोर्ट में याचिका लगाकर रिमांड मांगी। जिस पर भी 10 जून को सुनवाई होगी। अनुमति मिलने पर EOW नीतिश दीवान से पूछताछ करेगी। बता दें कि न्याययिक रिमांड खत्म होने पर EOW ने आरोपियों को विशेष कोर्ट में पेश किया था। आरोपियों को 10 जून को कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा।