RAIPUR. बहुचर्चित कोयला घोटाले के मामले में जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया और रानू साहू की पुलिस रिमांड आगे बढ़ गई है। कोर्ट ने इस मामले में 5 जून को अब सुनवाई करने की तारीख तय की है।
वहीं आबकारी मामले में अनवर देवर समेत अन्य आरोपियों को ईडी कस्टोडियल रिमांड पर लगी और पूछताछ करेगी इसके लिए कोर्ट में आवेदन लगाया गया है।
बहुचर्चित कोयला घोटाले मामले में गिरफ्तार निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया और निलंबित आईएएस रानू साहू और समीर बिश्नोई समेत कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को आज कोर्ट में पेश किया गया था।
ईओडब्ल्यू ने पुलिस रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में इन सभी आरोपियों को पेश किया था इसके बाद कोर्ट ने सौम्या चौरसिया और रानू साहू को दो दिन यानी 5 जून तक और समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी को 7 दिन यानी 10 जून तक पुलिस रिमांड बढ़ा दी है। कोर्ट ने फिर से इन सभी आरोपियों को ई ओ ऊ की टीम को सौंप दिया है।
वहीं दूसरी तरफ आबकारी घोटाले के मामले में आरोपी रायपुर महापौर के भाई अरविंद ढेबर , अरुणपति त्रिपाठी अरविंद सिंह समेत त्रिलोचन सिंह ढिल्लों को ईडी कस्टोडियल रिमांड पर लेगी। रिमांड पर लेकर ईडी इनसे पूछताछ करेगी।
ईडी ने प्रोटेक्शन वारंट पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में लाने के आदेश दिए गए हैं । कोर्ट ने आवेदन स्वीकार कर 5 जून को सुनवाई की तारीख तय की है। ईओडब्ल्यू की न्यायिक रिमांड पर चारों आरोपी जेल में बंद है।