BILASPUR. नगर निगम की ओर से शहर में मेलापारा चांटीडीह में मकानों को शिफ्ट कराया जा रहा है। साथ ही मकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई लगभग 4 दिनों से चल रही है। इसका विरोध जताते हुए मेलापारा के लोगों ने सोमवार की दोपहर पुराने अरपा पुल पर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान विरोध करने वाले प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
बता दें, नगर निगम मेलापारा में 782 मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई कर रही है। इसके विरोध में वहां के रहवासियों ने विरोध जताने के लिए पुल पर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने नारे बाजी तो की ही। साथ ही यह भी कहा कि हमारे पास पट्टा है उसके बाद भी हमें वहां से हटाया जा रहा है।
30 साल से अधिक समय से वहां पर निवास कर रहे हैं अब अचानक से कहीं और जाने में काफी समस्या हो रही है। अभी तक नगर निगम ने 6 सौ से अधिक मकान पर बुलडोजर कार्रवाई कर ली है। इसके साथ ही वहां के रहवासियों को बहतराई क्षेत्र में बने अटल आवास में शिफ्ट भी कर दिया है।
सड़क जाम से हुई परेशानी
मेलापारा के रहवासियों के सड़क जाम करने से पुराना पुल यानी रामसेतु में वाहनों की लाइन लग गई। लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ सड़क को पूरा घेर कर बैठे रहे और किसी को आने-जाने नहीं दिया। जिससे काफी देर तक यह समस्या बनी रही।
मकान नहीं मिलने पर गुस्सा
इस विरोध के दौरान कुछ ने तो यह भी बताया कि उन्हें मकान नहीं दिया गया है और उनका मकान तोड़ा जा रहा है। जिससे उन पर मुसिबत आ गई है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान हर रोज नगर निगम के अधिकारियों से वहां के लोगों से झड़प हो रही है। पहले दिन अभी तक 600 से अधिक मकान पर बुलडोजर चल चुका है।