RAIPUR. आम चुनाव के नतीजों के बाद से चुनावी विश्लेषण जारी हैं। प्रधानमंत्री की लोकप्रियता की भी बात हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 164 लोकसभा क्षेत्रों में रैली की उनमे बीजेपी और एनडीए के 77 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम चौंकाने वाले साबित हुए हैं। इसी क्रम में एक और ऐसा आँकड़ा सामने आ रहा है जो बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में आयी कमी की ओर इशारा कर रहा है। 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से 30 मई जो कि चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन था, नरेंद्र मोदी की देश भर के 164 लोकसभा सीट पर चुनावी सभा हुईं। इनमें से 77 सीटों पर NDA/BJP की हार हुई और 87 जीती। इन आँकड़ों में उनके रोड शो को समाहित नहीं किया गया है।
2019 के चुनाव से घटा मोदी का स्ट्राइक रेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का सबसे लोकप्रिय नेता माना जाता रहा है। इसका प्रमाण 2019 के आम चुनाव में देखने को मिला था। इसमें उन्होंने भाजपा एनडीए की 103 लोकसभा सीटों पर चुनावी सभा से प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था। इसमें से 17 में ही हार हुई थी 86 में भाजपा एनडीए के प्रत्याशियों ने लगभग 85% सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं इस बार ये आँकड़ा घटकर 55% पर आ गया है। इससे प्रधानमंत्री की लोकप्रियता में कमी आने की बात कही जा रही है।
कुछ महत्वपूर्ण सीटें जहां मिली हार..
राजस्थान की बाँसवाड़ा वही सीट है जहां नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान “घुसपैठिया”, “ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाले” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। ये वही सीट है जहां प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो संपत्ति को मुसलमानों में बाँट देगी। इस सीट से भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीय, भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत से 2 लाख 47 हज़ार वोट से चुनाव हार गये। प्रधानमंत्री के भाषण के 4 दिन बाद यहाँ मतदान हुआ था।
पंजाब में चारों सीट हारी
पंजाब की चार सीट होशियारपुर, जालंधर, गुरदासपुर और पटियाला में नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियाँ हुई जहां की सभी सीटों में बीजेपी एनडीए को हार का सामने करना पड़ा।
सभा के बाद भी मुख्तार का भाई जीता
भाजपा एनडीए के लिए सबसे चौंकाने वाले परिणाम उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से आये। उत्तर प्रदेश में पिछले चुनाव की 62 सीट से घटकर 33 सीट पर भाजपा एनडीए ने चुनाव जीती, वहीं महाराष्ट्र में भाजपा की 9 सीट मिलकर एनडीए 17 सीटों में सिमट गया। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में सोलापुर, माधा, लातूर और धारसिव में चुनावी सभा की थी जहां भाजपा/एनडीए को हार का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ीपुर सीट जहां मुख़्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ल अंसारी सपा से प्रत्याशी थे, वहाँ भी नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का असर फीका दिखा और अफ़ज़ल अंसारी यह से चुनाव जीत गये।
उड़ीसा और मध्य प्रदेश में दिखा मोदी मैजिक
कुछ महत्वपूर्ण सीटें जहां नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा हुई और भाजपा/एनडीए की जीत हुई उनमे से अधिकतर सीटें उड़ीसा और मध्य प्रदेश में हैं। उड़ीसा में भाजपा ने 21 में से 20 सीटें जीती तो मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की।