RAIPUR. फोटो क्राफ्ट कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के मामले में छत्तीसगढ़ में सियासत गरम हो गई है। सोशल मीडिया में चल रहे इस फोटो वार की वजह से इस बात की भी चर्चा हो रही है कि क्या मुख्यमंत्री साय और बृजमोहन अग्रवाल में अनबन है ।
हुआं यू है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में खींची गई फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है। एक फोटो में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की फोटो को एडिट किया गया है तो वहीं दूसरी फोटो में विष्णु देव साय को क्रॉप कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया हैंडल से गुरुवार को उड़ीसा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की एक फोटो सोशल मीडिया X पर पोस्ट की गई। इसमें विष्णु देव साय, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और राजस्थान के सीएम भजनलाल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ खड़े हुए हैं ।
इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल के ट्विटर हैंडल से इस कार्यक्रम की ही एक फोटो पोस्ट की गई जिसमें बृजमोहन अग्रवाल नितिन गडकरी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं साथ में मोहन यादव, हिमंता बिस्व सरमा और भजनलाल नजर आ रहे । यानी पहले फोटो में बृजमोहन अग्रवाल को एडिट कर दिया गया और दूसरी फोटो में विष्णु देव साय की फोटो को क्रॉप किया गया है ।
इसको लेकर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री और बृजमोहन अग्रवाल में नहीं जम रही है। इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के साथ हम लोगों का बहुत पुराना संबंध है, गलती किसी से हो गई होगी इसकी जानकारी हमें बाद में मिली है ।
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता जहां बात करने से बच रहे हैं। वहीं कांग्रेस के नेता मजे ले रहे हैं । उनका कहना है कि आज के दिन में बृजमोहन अग्रवाल की स्थिति ना घर की ना घाट की रह गई है। अब ये किसी की गलती है या जानबूझकर इस तरह एडिट कर फोटो को वायरल किया गया है, यह तो पार्टी के लिए जांच का विषय है लेकिन सोशल मीडिया में चल रहे हैं इस वार से मुख्यमंत्री और बृजमोहन अग्रवाल के संबंध में सवाल तो खड़ा हो गया है ।