RAIPUR. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम कल यानी 4 जून को घोषित किए जाएंगे। सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इस बीच कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार के चुनाव परिणाम 2004 के परिणाम जैसे आएंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक बैज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए के पहले जारी किए गए एग्जिट पोल पूरी तरह से भ्रामक हैं। राजीव भवन में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एग्जिट पोल के आंकड़ों को भ्रामक बताते हुए कहा है कि इंडिया गठबंधन को 295 सीट मिलेगी। दीपक भाई ने कहा कि 2004 में लोकसभा चुनाव में भी यह कहा जा रहा था कि फिर से अटल बिहारी वाजपेई की सरकार रिपीट होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बहुमत के साथ यूपीए ने सरकार बनाई थी, वैसा ही परिणाम इस बार के लोकसभा चुनाव में आएंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक बैज ने यह मांग भी की है कि ईवीएम से पहले पोस्ट वायलेट की गिनती हो और पोस्टल बैलेट का परिणाम भी तुरंत बताया जाए । हिंदी गठबंधन ने निर्वाचन आयोग से भी इस बात की शिकायत की है।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एग्जिट पोल को मोदी पल बताया है और उन्होंने इंडिया गठबंधन की 295 सीटों पर जीत होने की बात कही है। इसके बाद से अब भाजपा भी उन पर सवाल उठा रही है कि आखिर राहुल गांधी को कैसे पता है कि उनकी 295 सीट आएंगी।
बता दें कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठा रही है । इस पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने तीखा वार किया है अरुण साव ने कहा है कि एग्जिट पोल आंकड़ों के बाद कांग्रेस बौखलाई हुई है ।
पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे कांग्रेस की आखिर उसने किया क्या है और जनता उसे वोट क्यों दे। जनता को हमेशा कांग्रेस ने धोखा दिया है, लूट की है । वह जान रहे हैं कि हार हो रही है इसलिए तिल मिलाई हुई है । 400 पर भाजपा पर सवाल उठाते हैं लेकिन राहुल को कैसे पता की इंडी गठबंधन 295 सीटें जीत रही है।