अभय तिवारी
BALODA BAZAR. 10 जून को सतनामी समाज द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में भीड़ के आक्रोशित होने के बाद संयुक्त कार्यालय में आगज़नी की घटना सामने आयी थी। उसके बाद से ही लगातार पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया, फोटो व वीडियो, सीसीटीवी के फुटेज और भी अन्य तकनीकी विश्लेषणों के आधार पर आरोपियों की गिरफ़्तारी जारी है। इसी क्रम में 3 और आरोपियों की गिरफ़्तारी पुलिस ने की है जिनमे भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष और महासचिव भी शामिल है।
अध्यक्ष के बाद अब उपाध्यक्ष की भी गिरफ़्तारी
25 जून को पुलिस ने बताया था कि भीम आर्मी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े की गिरफ़्तारी की गई है, अब बलौदा बाज़ार पुलिस ने आज प्रेस को जानकारी दी है कि 27 जून को भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार कठौतिया और प्रदेश महासचिव रामस्वरूप महिलांगे को हिरासत में ले लिया है।
इनके साथ भीम आर्मी के ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सोनवानी की भी गिरफ़्तारी हुई है। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
अब ये चढ़े पुलिस के हत्थे
1. विजय सोनवानी उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 भटगाँव जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़
2. रामस्वरूप महिलांगे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सरसकेला थाना डभरा जिला शक्ति
3. दिनेश कुमार कठौतिया उम्र 33 वर्ष निवासी भाटापारा थाना कोसीर ज़िला सारंगढ़-बिलाईगढ़
151 पहुँचा गिरफ़्तारी का आँकड़ा
10 जून को हुई घटना के बाद से ही लगातार अलग अलग ठिकानों मे दबिश दे कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा रहा है, 28जून तक अब तक 151 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने प्रेस से बात करते हुए पहले बताया था कि तोड़फोड़ और आगज़नी करने वाले तत्वों में भीम आर्मी के सदस्य मुख्य रूप से आरोपी हैं अब पुलिस ने भीम आर्मी के अध्यक्ष समेत उपाध्यक्ष और महासचिव तक की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।