RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में नीट पीजी की परीक्षा 23 जून को होने वाली है। इस बार प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 460 छात्रों को एडमिशन मिलेगा। दरअसल, मेडिसिन व जनरल सर्जरी, ऑब्स एंड गायनी व पीएसएम, स्किन, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री, रेडियो डायग्नोसिस व एनाटॉमी समेत अन्य में पीजी की 55 बढ़ी है। माइक्रोबायोलॉजी की सीटें बढ़ने के भी आसार हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में छह सरकारी व दो निजी मेडिकल कॉलेजों में पीजी का कोर्स है। पिछली बार 405 सीटें थी। इस बार एमडी-एमएस की कुल 55 सीटें बढ़ी है। 10 से 15 सीटें और बढ़ने की संभावना है। पिछली बार नीट पीजी के लिए देशभर से 209030 देश भर से छात्रों ने आवेदन किया था। इसमें प्रदेश से डेढ़ हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।

नीट पीजी में इस बार नया पैटर्न
नीट पीजी, नीट एसएस, नीट एमडीएस समेत कुल 9 मेडिकल एग्जाम के पैटर्न में बदलाव किया गया है। यह बदलाव नीट पीजी 2024 से ही लागू किया जा रहा है। इसके अनुसार पीजी के पेपर में 5 सेक्शन होंगे। सभी सेक्शन को टाइम बाउंड किया गया है। प्रत्येक में में 40 सवाल पूछ जाएंगे।

हर सवाल को हल करने के लिए 42 मिनट मिलेंगे। यह समय खत्म होने के बाद छात्र उस सेक्शन के प्रश्नों का ना तो रिव्यू कर सकेंगे और ना ही उत्तर बदल सकेंगे। क्योंकि, 42 मिनट पूरे होने पर टाइमर अगले सेक्शन में चला जाएगा। भले ही छात्र के सारे सवाल हल किए हो या नही।

इसी तरह जब तक एक सेक्शन पूरा नहीं होगा, तब तक छात्र अगले सेक्शन में नहीं जा पाएंगे। वहीं, मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) की ओर से नीट पीजी का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए एडमिट कार्ड 18 जून से मिलने लगे हैं। जानकारी के अनुसार परीक्षा के पहले बोर्ड ने मॉक टेस्ट की लिंक जारी की है। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे इस टेस्ट में शामिल होकर अपनी तैयारियों का आंकलन कर सकेंगे।

259 बनाए गए परीक्षा केंद्र
नीट पीजी के लिए छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर व भिलाई तीन जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं देशभर में इस परीक्षा के लिए 259 एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे।




































