BHILAI. नीट एग्जाम के रिजल्ट आ गए है। नीट एग्जाम में पूरे प्रदेश में कोटा के टॉप ब्रांड कोचिंग संस्थान मोशन के छात्रों का बेहतर रिजल्ट रहा। भिलाई में संचालित मोशन के छात्रों ने 700 से अधिक अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है। इसमें विकास कुमार ने 705 तो तुषार झा ने 702 अंक अर्जित किया है। वहीं विनय विश्वकर्मा ने 700 अंक हासिल किया है। इसी तरह से कई छात्रों ने 600 से अधिक अंक हासिल कर 600 प्लस श्रेणी में अपना नाम दर्ज कर लिया है।
बता दें, मोशन संस्थान कोटा की टॉब ब्रांड कोचिंग में से एक है। जहां पर बेहतरीन शिक्षण पद्धति से अनुभवी शिक्षक और छात्रों के कठिन परिश्रम से पढ़ाया जाता है। इसी का परिणाम है कि एक या दो नहीं बल्कि अनेक छात्रों ने नीट एग्जाम में सफलता अर्जित की है।
इस शानदार सफलता के बाद मोशन ने भिलाई में और छत्तीसगढ़ के छात्रों के बीच अपनी एक नई पहचान बनाई है। इस बेहतर परिणाम के चलते प्रदेश के युवा मेडिकल क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे।
मेडिकल क्षेत्र में पहुंचने का सपना देखने वाले युवाओं को सही मार्गदर्शन व सही शिक्षण पद्धति से लक्ष्य तक पहुंचाया है। इस सफलता पर मोशन के भिलाई के निदेशक ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी बेहतर शिक्षण पद्धति से छात्रों को मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करने की बात कही है।
इन छात्रों ने अर्जित की सफलता
विकास कुमार ने 705 अंक, तुषार झा ने 702 अंक, विनय विश्वकर्मा ने 700 अंक अर्जित कर 700 प्लस में अपनी जगह बना ली है। वहीं इनके अलावा प्रभाकर गौतम ने 680 अंक, अनुष्का श्रीवास्तव ने 618 अंक, कृष्णकांत साहू ने 615 अंक, ऋतुराज ने 600 अंक, न्यासा साहू ने 586 अंक, लकी टंडन, भावना धीमर, निखिल देशमुख, रोशन सिंह, पलाश बंजारे, भावेश चंद्राकर ने नीट एग्जाम 2024 में अच्छे अंक अर्जित कर नीट में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।