BHILAI. बलौदा बाजार में हो रहे उग्रवादी घटनाओं के विषय में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इस घटना में बेकसूर समाज के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है। न कि उन लोगों पर कार्रवाई करें जो बेकसूर है।
बता दें, बलौदा बाजार जिले में स्थित गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को क्षतिग्रस्त करने वाले मामले में सतनामी समाज धरने पर बैठा था। इस दौरान भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव रायगढ़ जाते समय वहां पर पहुंचे थे और लगभग एक घंटे तक वहां पर रूके और समाज के धरना का समर्थन भी किया। उनके वहां से निकलने के कुछ समय बाद ही धरना हिंसा का रूप ले लिया।
कानून व्यवस्था के लिए प्रशासन जिम्मेदार
विधायक देवेन्द्र यादव ने इस मामले में सरकार के कार्रवाई पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की थी और अगर इसमें फेल है तो सरकार को उन प्रशासनिक चूक में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदार है उन पर कार्रवाई करे बेकसूरों पर कार्रवाई न करें।
शांति पूर्ण तरीके से चल रहा था प्रदर्शन
विधायक ने बताया कि हिंसा होने से पूर्व वे खुद वहां पर गए थे समाज का समर्थन किया लेकिन कुछ घंटों बाद ही धरना हिंसक रूप ले लिया। इस पर समाज के लोगों ने फोन आया था। उन्होंने बताया कि ये समाज के लोगों का नहीं कुछ उपद्रवी लोगों ने किया हैं। इसकी जांच की जाए और कसूरवारों पर कार्रवाई की जाए।