BAIKUNTHPUR. बलौदाबाजार में हुई हिंसा मामले को लेकर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी छत्तीसगढ़ को मणिपुर बनाना चाहती है साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म की आग बीजेपी ने लगाई है। जहां-जहां भी उनकी सरकारें हैं वहां इसी तरह की लड़ाई है।
सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि जैतखंभ को क्षतिग्रस्त किया गया, कार्रवाई नहीं हुई? कार्रवाई के लिए 8 तारीख का इंतजार क्यों किया? जिन लोगों को अरेस्ट किया गया वो दोषी है या नहीं?
यहां कलेक्टर, SP का कार्यालय सुरक्षित नहीं है। तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी? वहीं सांसद ज्योत्सना ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को क्या मणिपुर बनाना चाहते हैं। धर्म की आग बीजेपी ने लगाई है, उसको शांत तो करेंगे ही। जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां इस तरह की लड़ाई है।
दूसरी ओर रायगढ़ जिले में बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। बता दें कि इस मामले में आज मंगलवार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर आज पूरे राज्यभर के जिला कांग्रेस कमिटी ने अपने अपने मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया।
इस क्रम में रायगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी ने भी अपने कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश नायक, सहित सहित बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।