BARBADOS. टीम इंडिया ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत 17 साल बाद फिर टी-20 चैंपियन बन गया। बल्लेबाजी में एक बार फिर कोहली फाइनल मुकाबले में विराट साबित हुए और 76 रनों की पारी से टीम को 176 के स्कोर तक पहुंचाया। बुमराह और अर्शदीप की गेंदबाजी ने अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए और अर्शदीप ने 4 ओवर में 20 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए। विराट प्लेयर ऑफ द मैच और बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
भारत ने T-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सके। इस मुकाबले में तीन ऐसे मौके आए जब भारत ने पूरा गेम पलट दिया। वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट के लगातार पांच फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया ने 11 साल बाद ट्रॉफी जीती। इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस दौरान शुरुआत खराब रही, क्योंकि कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 2 चौके लगाए, जिसके बाद ऋषभ पंत बैटिंग करने आए. लेकिन जीरो पर ही आउट हो गए। पंत को केशव महाराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बाजी पलट दी।
मैच के तीन बड़े टर्निंग पॉइंट
भारत के शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच अहम साझेदारी हुई। कोहली और अक्षर ने 54 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद अक्षर आउट हो गए. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए, जबकि विराट ने 59 गेंदों में 76 रन बनाए। शिवम दुबे ने 16 गेंदों में 27 रन जोड़े। इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बना लिए।
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी खराब रही। रीज हेंड्रिक्स 4 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एडिन मार्करम भी 4 रन बनाकर चलते बने। टीम के लिए पांचवें नंबर पर हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों में 52 रन बना दिए। क्लासेन की इस पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उन्होंने टीम इंडिया के फैंस की धड़कन बढ़ा दी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी के दम पर उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद जीत भारत के पक्ष में होता चला गया।
इस मुकाबले में इन दोनों गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। भारत की ओर से पारी का 18वां ओवर बुमराह ने किया। उन्होंने इस ओवर में महज 2 रन दिए। दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बना लिए थे। इसके बाद 19वां ओवर अर्शदीप लेकर आए। उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए। इसके बाद आखिरी ओवर पांड्या ने किया। उन्होंने विकेट लेने के साथ-साथ सिर्फ 8 रन दिए, इस तरह भारत ने यह मैच 7 रनों से जीत लिया। सूर्यकुमार ऐतिहासिक कैच ने पूरा मैच ही बदल दिया।
रोहित ने जीत का झंडा गाड़ा
टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप में हम रोहित की कप्तानी में बारबाडोस में भारत का झंडा गाड़ेंगे। भारतीय कप्तान ने मैच जीतने के बाद ऐसा ही किया और जय शाह की बात को सच साबित कर दिया। इस मोमेंट पर जय शाह भी मौजूद थे।