GUYANA. T20WorldCup के सेमीफाइनल में भारतीय स्पिनरों के फिरकी में इंग्लैंड के खिलाड़ी उलक्ष गए और आसानी से विकेट देते गए। टीम इंडिया ने गुरुवार देर तक चले सेमीफाइनल में मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कदम रखा। इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टीम इंडिया ने 2014 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का बदला ले लिया। इंग्लैंड ने उस सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था। इस बार भारत ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया। रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 103 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद अक्षर ने इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाजी क्रम में पहली सेंध लगाई कप्तान जोस बटलर को आउट करते हुए। ये इंग्लैंड का पहला विकेट था। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने ये सफलता हासिल की। इस पूरे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला खामोश है। अभी तक कोहली 100 से भी कम रन बनाए हैं।
इसके बाद छठे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा और फिर आठवें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली को पवेलियन की राह दिखाई। यानी अक्षर ने अपने तीनों ओवरों की पहली ही गेंद पर विकेट लिए। इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में मौजूदा विजेता के तौर पर उतरा था।
इस टीम की कोशिश लगातार दूसरा और कुल तीसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतने की थी लेकिन रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऐसा होने नहीं दिया। इंग्लैंड को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसका एक बार फिर विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया।
अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला
वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सामना इस बार साउथ अफ्रीका से है। साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। भारत तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। सबसे पहले भारत ने साल 2007 में फाइनल खेला था और फिर 2014 में। अब ये टीम तीसरी बार 29 जून को फाइनल खेलेगी।