BILASPUR. जल्द से जल्द अधिक पैसा कमाने की लालसा लोगों में बढ़ रही है। यहीं वजह है कि मुनाफा कमाने के चक्कर में कई बार ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सरकण्डा में हुआ। जहां पर युवती को अनजान नंबर से कॉल आया और क्रिप्टो करंसी से मुनाफा देने के नाम पर 2 लाख 40 हजार रुपये की ठगी की गई। युवती ने पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सरकण्डा के जबड़ापारा में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि 31 मई को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया।
फोन करने वाले ने उन्हें गुगल मैप पर रिव्यू देकर रुपये कमाने का लालच दिया। युवती ने घर बैठे काम के रुपये मिलने की बात पर काम शुरू दिया। पहले उन्हें कुम काम का पेमेंट मिला। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजकर आइडी बनाने के लिए कहा गया।
पहले टास्क के लिए उन्हें एक हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया। रुपये जमा करने पर उन्हें 3 सौ का मुनाफा हुआ। इसके बाद उनसे सात हजार रुपये जमा कराए गए।
रुपये जमा करते हुए उनके एकाउंट को फ्रीज कर दिया गया। इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए रुपये की मांग की गई। एक बार रुपये मिलने के बाद जालसाजों की मांग बढ़ती गई।
दो लाख 40 हजार रुपये लेने के बाद भी उनसे रुपये मांगे जा रहे थे। तंग आकर युवती ने पूरे मामले की शिकायत सरकण्डा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
अनजान लोगों पर न करें भरोसा
पुलिस ने बताया कि अक्सर ही ठगी करने वाले मुनाफा देने का लालच देते है और अनजान नंबर से कॉल करते हैं। मुनाफा या लालच के चक्कर में फंस कर उनकी डिमांड करते हैं। शुरुआत में कुछ रुपये दे देते हैं और फिर बाद में हजारों से लाखों रुपये तक के रुपये की ठगी कर देते हैं तब लोगों को समझ आता है।