BILASPUR. जालसाजों का गिरोह जालसाजी के लिए नए-नए पैतरे आजमाते है। अब इन्होंने एक नया पैरता आजमाना शुरू किया है। एटीएम में रुपये निकालने आने वालों को एटीएम में लिमिट खत्म होने की बात कहते हुए 5 रुपये अधिक देने का झांसा देकर ऑनलाइन पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कहते हैं। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाने में आया है। जहां युवक से ठगी की गई।
बता दें, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पारिजात एक्सटेंशन में रहने वाले अमितेश मिश्रा उम्र 22 वर्ष रुपये निकालने के लिए सत्यम चौक स्थित एटीएम बूथ गए थे। इसी दौरान वहां एक युवक आया। उसने अपने एटीएम का लिमिट खत्म होने की बात कहते हुए 15 सौ रुपये मांगे। साथ ही रुपये तत्काल ही ऑनलाइन ट्रांसफर कर देने की बात कही।
पहले तो अमितेश ने रुपये देने से मना कर दिया। बात नहीं मानने पर युवक ने पांच सौ रुपये अधिक ट्रांसफर करने की बात कही। 5 सौ रुपये अधिक मिलेन के लालच में अमितेश ने एटीएम से रुपये निकालकर दे दिए।
इसके बाद युवक ने दो हजार रुपये उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर देने का मैसेज दिखाया। इधर अमितेश के खाते में रुपये नहीं आए थे। युवक ने सर्वर के कारण रुपये नहीं आने की बात कही। साथ ही कुछ देर में रुपये खाते में आने का आश्वासन देकर चला गया।
दो दिन बीतने के बाद भी खाते में रुपये नहीं आने पर उसने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
किसी भी अनजान की बात में न आए
पुलिस के मुताबिक अभी ऐसे ही केस हो रहे हैं। इसलिए एटीएम या फिर किसी भी जगह यदि कोई आपसे कैश के बदले ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने की बात कहे तो उनकी बातों में न आए। अन्या आपके साथ भी ठगी हो सकती है।