JAMUL. एसीसी सीमेंट जामुल फैक्ट्री में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं देने के विरोध में रोजगार सत्याग्रह किया जाना था लेकिन अब रोजगार सत्याग्रह को स्थगित कर दिया गया है। ईश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में त्रिपक्षीय वार्ता से हल निकाला गया है। फिलहाल आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
बता दें, बीतें दिनों एसीसी सीमेंट जामुल में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं देने को लेकर लोगों में आक्रोश था और इसी के चलते स्थानीय युवाओं ने ईश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञापन में मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही गई थी।
इसके बाद प्रशासन के सकारात्मक पहल से प्रशासन प्रबंधन व ईश्वर उपाध्याय की त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इसमें पहले चरण में शनिवार को प्रशासन की ओर से केशव कोसले थाना प्रभारी जामुल व एसीसी सीमेंट जामुल फैक्टरी के एचआर हेड धर्मेश शर्मा सभी विषयों पर चर्चा हुई लेकिन सहमति नहीं बनी।
दूसरी बैठक सोमवार को हुई। इस दौरान कुछ बिदुओं पर सहमति नहीं बन पायी इसके बाद नगरवासी आक्रोशित हो उठे और आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए एसीसी सीमेंट के प्लाट व कॉलोनी के गेट के पास आंदोलन के लिए टेंट भी तैयार किया गया।
तब लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रबंधन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पावर हाउस में त्रिपक्षीय वर्ता बैठक आयोजित की। इसमें फिर से प्रबंधन की ओर से एचआर धर्मेश और ईश्वर उपाध्याय उपस्थित रहे। बैठक में चार बिंदुओं पर सहमति बनी। इसके बाद रोजगार सत्याग्रह को स्थगित कर दिया गया है।
इन बातों पर बनी सहमति
इस बैठक में कुछ खास बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसमें प्रबंधन ने संयंत्र में पूर्व से कार्यरत स्थानीय 28 युवाओं को प्राथमिकता से ड्यूटी उपलब्ध कराने कहा। वर्तमान में जामुल के अन स्किल्ड युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
भविष्य में स्किल्ड, अन स्किल्ड या किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर संयंत्र प्रबंधन की ओर से इश्तिहार जारी किया जाएगा। योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। जामुल के विभिन्न मोहल्लों में एसीसी सीमेंट प्रबंधन समय-समय पर मेडिकल कैंप आयोजित करेगी। निःशुल्क सेवा दी जाएगी।