RAJNANDGAON. राजनांदगांव जिले में लगातार ईडी की धमक बनी हुई है। जिले के कुछ राइस मिलरों के घर कार्रवाई का दौर जारी है। बीते दिनों जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के राइस मिलर के घर पर कार्रवाई के बाद आज ईडी की टीम राजनांदगांव शहर पहुंची। यहां भी ईडी की टीम ने राईस मिल कारोबारी के ठिकाने पर जांच पड़ताल की है।
राजनांदगांव जिले में लगातार ईडी की टीम द्वारा राइस मिलरों ठिकानों पर छापेमार करवाई कर जांच पड़ताल की जा रही है। जिससे कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बीते दिनों जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र में राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर कार्रवाई के बाद ईडी की टीम आज राजनांदगांव शहर के अनुपम नगर पहुंची।
बताया जा रहा कि जिले के छुरिया क्षेत्र में संचालित राइस कारोबारी के संतोष अग्रवाल के घर ईडी की टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल की है। ईडी की टीम के यहां पहुंचने से अन्य कारोबारियों भी सकते में हैं।
सुबह से ही यहां भारत सरकार लिखे दो वाहनों में ईडी की टीम पड़ताल के लिए पहुंची हुई है। राइस मिलरों के ठिकानों पर लगातार ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई से किसी बड़े मामले का खुलासा होने की संभावना बनी हुई है।
बीते सप्ताह राजधानी समेत इन जगहों पर पड़ा था छापा
बता दें कि ईडी ने पिछले सप्ताह रायपुर, दुर्ग और खरोरा में छापा मारा था। रायपुर और दुर्ग में 2-2 और खरोरा में एक सहित कुल 5 ठिकानों पर जांच की गई। ईडी ने छापा राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के यहां मारा था। एसोसिएशन के रायपुर स्थित कार्यालय और अध्यक्ष कैलाश रुंगटा के यहां भी पहुंची थी।
ये छापे इस मामले में पकड़े गए खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज सोनी और राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर से पूछताछ के आधार पड़े थे।