RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज एडमिशन शुरू होने वाले हैं। इससे पहले मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 55 सीटें बढ़ दी गई हैं। सत्र 2024-25 के अनुसार ही इन बढ़ी सीटों में दाखिले होंगे। अब इस साल 460 स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल सकेगा। इसमें मेडिसिन व जनरल सर्जरी, ऑब्स एंड गायनी व पीएसएम, स्किन, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री, रेडियो डायग्नोसिस व एनाटॉमी की बढ़ी सीटें शामिल होंगी।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 6 सरकारी व दो निजी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई हो रही है। पिछली बार इनमें 405 सीटें थी। कुछ कॉलेजों में एमडी-एमएस की कुल 55 सीटें बढ़ाई गई है। 10 से 15 सीटें और बढ़ने की संभावना है।
उधर, नीट यूजी के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इसके अनुसार राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एबीबीएस की सीटों में प्रवेश होगा। पिछली बार यूजी की 1910 सीटें थी। इस बार सरकारी कॉलेजों की सीटें नहीं बढ़ेगी, वहीं निजी की सौ सीटें बढ़ सकती है।
पीजी में प्रवेश के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन इन मेडिसिन साइंस (एनबीईएमएस) की ओर से नीट पीजी 23 जून को आयोजित की जाएगी। इसके लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। अभी त्रुटि सुधार की प्रक्रिया चल रही है।
10 जून तक छात्र अपने फॉर्म में फोटो, अंगूठे के निशान और हस्ताक्षर में बदलाव कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि नीट पीजी से पहले 10 जून को एनबीईएमएस की ओर से डेमो टेस्ट होगा। इससे छात्र अपनी तैयारियों का आंकलन कर पाएंगे।