RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन जून 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा । वहीं इस भवन के शुभारंभ पर सरकार भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को न्योता दिया जायगा । आज इसको लेकर CM आवास में समीक्षा बैठक हुई ।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी विशेष रूप से शामिल हुए । बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि नए विधानसभा का निर्माण कार्य 66 फीसदी पूर्ण हो चुका है। दिसम्बर तक स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा होगा । इसके बाद इंटीरियर का काम शुरू होगा।
नए विधानसभा भवन में सौर ऊर्जा की बिजली से रोशन होगा, जो कि हिंदुस्तान के लिए उदाहरण बनेगा । वहीं नए विधानसभा भवन में ग्रीनरी पर भी विशेष फोकस किया जायगा । उन्होंने बताया कि विधानसभा का शुभारंभ भव्य स्तर पर किए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और सभी राज्यों के सभी मुख्यमंत्री को आमंत्रित कर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा ।
बता दें कि नया रायपुर में विधानसभा का नया भवन बनाया जा रहा है। जिसको लेकर तेजी से कार्य किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।