BHILAI. डॉक्टर संतोष राय इंस्टीट्यूट में कॅरियर काउंसलिंग और मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन 23 जून को किया जा रहा है। जहां पर एक्सपर्ट कॅरियर से जुड़ी कई समस्या का समाधान करते हुए गाइड करेंगे। कार्यक्रम होटल अमित पार्क सुपेला में किया जा रहा है। सुबह से 9.30 बजे से सेमिनार शुरू हो जाएगा।
बता दें, कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार 10वीं, 12वीं, सीए, सीएमए, बीकॉम, जीडी, पीआई के छात्रों के लिए खास तौर पर किया जा रहा है। इसमें इस फिल्ड या विषय में अपना कॅरियर बनाना चाह रहे युवाओं के लिए बेहतर मौका है। यहां पर सही मार्गदर्शन प्रदान कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने गाइड किया जाएगा। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर सतीश झाब व किरण झाब उपस्थित रहेंगे।
सेमिनार में विशेषज्ञ स्पीकर करेंगे गाइड
डॉ.संतोष राय इंस्टीट्यूटी की ओर से आयोजित कॅरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल सेमिनार में एक्सपर्ट अपनी राय देंगे इतना ही नहीं खास विषयों पर अपनी बात रखेंगे। इसमें सुबह 11 बजे से 11.20 बजे तक डॉ.पूर्व रोजिन्दर रिलेशन ऑफ ए ड्रेगनफ्लाइ पर कहेंगी।
आईआईटी बाम्बे से शाश्वत चक्रवर्ती हाउ ूट मेक स्ट्रेटजीस फॉर योर गोल पर मार्गदर्शन करेंगे। ऑल इंडिया रैक होल्डर व गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सीए केतन ठक्कर कॅरियर जरनी बताई जाएगी। इसके हेल्थ कोच प्रेरना सुराना, मेमोरी गुरु ज्ञानप्रकाश साहू शेयर मार्केट से जुड़ी बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके बाद इंस्टीट्यूट के टॉपर्स अपने अनुभव साझा करेंगे। सीए प्रवीन बाफना के विषय में जानेंगे।
इस तरह से करें रजिस्ट्रेशन
इस कॅरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल सेमिनार में शामिल होने के लिए पंजीयन सुबह 9.30 बजे से होगा। इसके लिए सेमिनार स्थल होटल अमित पार्क सुपेला में जाकर कर सकते है।