RAIPUR. लोकसभा चुनाव के बाद जीत हार की चर्चा को लेकर भाजपा विधायकों की बैठक हुई। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने यह बैठक ली । बैठक में हार जीत को लेकर चर्चा हुई है। वहीं सूत्रों की माने तो चर्चा इस बात की भी है कि जिन क्षेत्रों में कम लीड मिली है वहां के प्रभारियों और विधायकों पर गाज गिर सकती है ।
बैठक में जहां 10 सीटों पर शानदार जीत के लिए सभी विधायकों को बधाई दी गई। तो वहीं कोरबा सीट पर हुई हार और एक दर्जन से अधिक विधानसभा में विधानसभा चुनाव की तुलना में कम लीड मिलने को लेकर विधायकों से चर्चा की गई । सूत्रों से पता चला है कि जिन विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी हारे हैं और कम लीड मिली है, उनसे रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है ।
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सभी विषयों पर चर्चा हुई है । पूरे प्रदेश के लगभग 68 विधानसभा में बीजेपी ने इस लोकसभा में जीत हासिल किया है । संगठन ने इस जीत को आगे भी बनाए रखने को कहा है ।
जिन क्षेत्रों में कमजोर स्थिति रही है वहां विशेष रणनीति बनाने को लेकर चर्चा हुई है । चर्चा तो इस बात की भी है कि जिन क्षेत्रों में कम लीड मिली है या वहां के प्रभारियों और विधायकों पर गाज गिर सकती है ।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े, लखन लाल देवांगन, वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, राजेश मूणत और भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा शामिल हुए ।