BILASPUR. लोकसभा सीट बिलासपुर से बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू जीत के करीब पहुंच रहे हैं। मतगणना अंतिम दौर में है और कांग्रेस प्रत्याशी से 152715 वोटों से पीछे चल रहे हैं। यहीं वजह है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और अपने नए सांसद के तौर पर बीजेपी के प्रत्याशी तोखन साहू का स्वागत करने व जश्न मनाने की तैयारी में है।
बता दें, बिलासपुर संसदीय सीट से कुल 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इनमें साफ तौर पर मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी तोखन साहू व कांग्रेस के प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के बीच देखने को मिला। मंगलवार को सुबह से ही जारी मतगणना में निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लगातार बीजेपी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है।
प्रत्याशी तोखन साहू को 653176 मत प्राप्त हुए है। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी देवेन्द्र यादव को 500461 मत प्राप्त हुए है। जो 152715 मत कम है। अभी आयोग ने परिणाम जारी नहीं किया है लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता इतने बड़े अंतर से जीत होना तय मान रहे हैं।
ढ़ोल -तासे के साथ तैयार है कार्यकर्ता
बिलासपुर लोकसभा सीट का परिणाम जल्द ही घोषित हो जाएगा। अभी मतगणना का अंतिम दौर चल रहा है। यहीं वजह है कि बीजेपी के कार्यकर्ता उत्साह में है और जीत का जश्न मनाने की तैयारी में है। इसके अलावा पार्टी के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ सदस्य भी बिलासपुर में जीत तय मान रहे है।
लगातार बनाए हुए है बढ़त
बीजेपी के प्रत्याशी पहले चरण से ही वोटों की संख्या में बढ़त बनाए हुए है। तोखन साहू ने चुनाव के आंकड़ों को जानने के बाद जनता को आभार भी जताया है और उनमें भी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं कांग्रेस का खेमे में कम लोग ही नजर आ रहे हैं।