JASHPUR. गोवध की घटनाएं प्रदेश में बीते दिन अलग-अलग जहगों पर हुई। इससे पशु तस्करों व गोवध कर मांस बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। जशपुर पुलिस ने कुछ दिनों पहले गोवध कर मांस की बिक्री करने वालों को धर दबोचा था। अब जशपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। कुख्यात पशु तस्कर अस्फाक अंसारी को धर दबोचा है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें, मामला जशपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक टिकेश्वर यादव उम्र 36 वर्ष निवासी दाराखरिका ने नारायणपुर में सूचना दी थी कि कुछ व्यक्ति हस्तिनापुर ग्राम से 6 राम मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते हुए झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहे है। इसी सूचना पर तत्काल थाना स्टॉफ मौके पर जाकर मवेशी हांकने वाले गोकुल चौहान तथा संदीप चौहान को अभिरक्षा में लेकर पशुओं को जब्त किया गया।
उन दोनों से पूछताछ करने पर मवेशी को अस्फाक अंसारी का होना बताया एवं झारखंड प्रांत की ओर ले जाना बताया गया। इस पर उसके खिलाफ धारा क्रमांक 25-24 धारा छत्तीसगढ़ कृषि पशु परि अधिनियम 2004 के तहतधारा 4, 6व 10 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी संदीप चौहान उम्र 32 वर्ष गोकुल कुमार चौहान उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में मुख्य आरोपी अस्फाक अंसारी फरार चल रहा था उसकी भी सूचना मुखबिर से मिली 26 जून के दबिश देकर पुलिस ने कार्रवाही करते हुए अस्फाक अंसारी को ग्राम खरवाटोली से अभिरक्षा में लिया गया एवं अपराध में सम्मिलित होना बताया है। उसक अस्फाक अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लगातार की जाएगी कार्रवाई
एसपी शशिमोहन सिंह ने पशुओं के साथ हो रहे अपराध को देखते हुए लगातार कार्रवाही करने की बात कहीं है। इसके अलावा इस तरह के अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार का सख्त कार्रवाई की जाएगी।