DURG. एसीसी सीमेंट अडानी फैक्ट्री जामुल में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर युवाओं ने कलेक्ट्रट पहुंच कर जमकर नारेबाजी की। साथ ही युवाओं ने शत-प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। युवाओं का नेतृत्व ईश्वर उपाध्याय ने किया और कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर अपनी मांगे रखी। कलेक्टर ने इस पर सकारात्मक कदम उठाने आश्वासन दिया।
बता दें, एसीसी सीमेंट अडानी फैक्ट्री जामुल में स्थापित है। जहां पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के बजाए ठेका व बाहर से कर्मचारी लाकर कार्य कराया जा रहा है। ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र में एसीसी अडानी सीमेंट प्लांट स्थापित है परंतु प्लांट में स्थानीय युवाओं को रोजगार के समुचित अवसर नहीं दिया जा रहा है।
प्रबंधन की ओर से सीधी भर्ती तो दूर ठेका श्रमिकों में भी स्थानीय जन की लगातार उपेक्षा की जा रही है। इससे इस क्षेत्र के लोगों में असंतोष है। प्रबंधन द्वारा बाहरी ठेकेदारों को अलग-अलग काम के लिए ठेका दिया जा रहा है और वह ठेकेदार बाहर व अन्य राज्यों से अपने साथ मजदूर लाकर जामुल के सीमेंट प्लांट में काम करवा रहे है।
स्थानीय लोगों की उपेक्षा की जा रही है युवाओं को रोजगार से वंचीत रखा जा रहा है। इसी वजह से युवाओं में आक्रोश है और रोजगार की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर ईश्वर उपाध्याय, उमेश निर्मलकर, इंद्रजीत उपाध्याय, रूपेश यादव, धीरज निर्मलकर, राहुल निर्मलकर, मोहम्मद आरिफ, इशांत शर्मा, नीरज पटेल, यशु निर्मलकर, ओमप्रकाश निर्मलकर उपस्थित थे।
25 जून के बाद होगा आंदोलन
ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रोजगार सहित कई विषयों पर सहयोग करने मांग की है। यदि 25 जून तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावती दी गई है। 6 चरणों में रोजगार सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।
इसमें प्रथम चरण में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। द्वितीय चरण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदेर्शन, तृतीय चरण में क्रमिक भूख हड़ताल, चतुर्थ चरण में आमरण अनशन, पंचम चरण में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम खून से लिखा मांग पत्र 10 हजार लोगों द्वारा और छठवें चरण में 25 हजार लोगों से भी अधिक संख्या में स्थानीय जन के साथ संयंत्र के सभी प्रवेश द्वार व एसीसी कॉलोनी में प्रवेश द्वार के सामने अनिश्चित कालीन प्रदेर्शन किया जाएगा।