BILASPUR. लोकसभा चुनाव यानी की देश के आम चुनाव का परिणाम मंगलवार को आना है। ऐसे में सिर्फ जनप्रतिनिधि, प्रत्याशी या राजनीतिक दल ही इससे सरोकार नहीं करते हैं। बल्कि आम जनता सबसे महत्वपूर्ण होती है। उनके बिना चुनाव संभव ही नहीं है। ऐसे में हर कोई चुनाव के परिणाम को जानना चाहता है। कौन सी पार्टी को कितना सीट मिला कौन सा प्रत्यासी आगे है। या फिर उसके द्वारा चुना गया प्रत्याशी जीत रहा है या हार रहा है। हर एक चीज जानने की जिज्ञासा होती है। यहीं वजह है कि शहर के चौक-चौराहों पर परिणाम देख सकेंगे। वो भी शहर के मुख्य जगहों पर लगे एलईडी के माध्यम से।
बता दें, इस वर्ष देश में लोकसभा चुनाव हुए है। चुनाव की प्रक्रिया के बाद अब परिणाम का इंतजार कर रहे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम के सहयोग से एलईडी में प्रसारण करने की बात कही है। ताकि हर कोई लोकसभा चुनाव के परिणाम के विषय में जान सकें।
सभी में उत्सुकता है कि आखिर सरकार किसकी बनेगी। ऐसे में स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड में माध्यम से लगाए गए डिसप्ले में आम चुनाव के परिणाम को लाइव प्रसारित किया जाएगा।
इन चौक-चौराहों में देख सकेंगे परिणाम
मतगणना स्थल से ही सुबह साढ़े आठ बजे से यह लाइव प्रसारण शुरू हो जाएगा। जिला कलेक्टर अवनीश शरण के मार्गदर्शन पर कोनी स्थित मतगणना स्थल से एलईडी को लिंक किया जाएगा।
खास तौर पर नेहरू चौक, महामाया चौक, अग्रसेन चौक, इंदु चौक, गुरुनानक चौक सहित जहां भी एलइडी डिसप्ले लगे है वहां पर प्रसारण होगा।
घर पर हो या बाहर चुनाव परिणाम देख सकेंगे
जिला प्रशासन के इस निर्णय से जनता में उत्साह है। जॉब करने वाले लोग अपने काम की व्यस्तता के चलते परिणाम को बारिकी से देख नहीं पाते हैं। ऐसे में क्या आम क्या खास सभी डिसप्ले के माध्यम से परिणाम सीधे तौर पर देख सकेंगे।