INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:12 बजे से 15:54 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 27 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों का घर से संबंधित किसी समस्या का निराकरण मिल सकता है एवं वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक हो सकती है। तनाव मुक्त दिन रहेगा एवं व्यक्तिगत कार्य पूर्ण होंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभ अंक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातक संतान को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं तथा उनकी योग्यता में कार्य कर सकते हैं। चुनौती पूर्ण कार्य भी आज होंगे परंतु शाम होते-होते मन हल्का होगा। हम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती नहीं रखना चाहिए तथा जमीन जायदाद को लेकर मौन रहना चाहिए उचित होगा। किस्मत आपके साथ हैं बस जल्दबाजी न करें। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 8
कर्क – कर्क राशि के जातक वर्तमान समय को ध्यान में रखकर काम करेंगे तथा दोस्तों के संग कुछ वक्त बिताएंगे। परिवार से भरपूर सहयोग प्राप्त होगा तथा मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर में मिलेगा। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातक आज प्रसन्न रहेंगे तथा कोई नया काम करने का उत्साह मन में बना रहेगा। प्रतिभा के बल पर उचित परिणाम भी मिलने के योग हैं। नए प्रोजेक्ट से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 5
कन्या – कन्या राशि के जातकों को सकारात्मक रहना चाहिए तथा किसी से विवाद नहीं करना चाहिए उचित होगा। आपके चाहने से वातावरण शुद्ध हो सकता है तथा प्रत्येक कार्य में आपको बेहतरीन लाभ मिल सकते हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातकों को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा तथा आपकी पद प्रतिष्ठा पड़ेगी। प्रॉपर्टीज से संबंधित कोई रुका हुआ काम हो सकता है। ॐ माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अनुभवी तथा प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ संपर्क बनाना चाहिए तथा नई-नई जानकारियां ग्रहण करना चाहिए उचित होगा। दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी तथा आर्थिक लाभ होंगे। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 1
धनु – धनु राशि के जातक आज चुनौती पूर्ण कार्य करेंगे तथा योग्यता के आधार पर लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी तथा पठन-पाठन में लाभ मिलने के योग रहेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 3
मकर – मकर राशि के जातकों को जमीन जायदाद को लेकर विवाद हो सकता है तथा आज जल्दबाजी में कोई गलत फैसला ले सकते हैं। प्रबुद्ध व्यक्ति से मिलना लाभकारी रहेगा एवं नए मार्ग मिलेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का चलता हुआ काम बंद हो सकता है तथा आर्थिक परेशानी आ सकती है सावधान रहें। माता-पिता राय मशवरा करें तो उचित हो सकता है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 8
मीन – मीन राशि के जातकों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती है तथा शरीर में थोड़ी झुनझुनाहट हो सकती है, जिससे बचने का उपाय करें तथा आर्थिक मामलों में थोड़ा हाथ खींच कर रखें उचित होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5