BILASPUR. ऑनलाइन ट्रेडिंग कर लाखों रुपये का मुनाफा होता है इस तरह की बातें लोग करते हैं। यहीं वजह है कि लोग शेयर मार्केट या ऑनलाइन ट्रेडिंग करने को तैयार हो जाते है लेकिन ऑन लाइन ट्रेडिंग करने वाले ये भूल जाते है कि मुनाफा उन्हें होता है जो इसके जानकार होते हैं। ऑनलाइन ट्रेडिंग से ठगी का एक मामला तोरवा क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर कामर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र से 25 लाख की ठगी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक तोरवा स्थित मित्रा हास्पिटल के पास रहने वाले अभिषेक दास निजी महाविद्यालय में कामर्स के छात्र है। उनके पिता बुधवारी बाजार में आलू-प्याज का थोक व्यवसाय करते हैं। छात्र ने पुलिस को बताया कि 6 जून की शाम उनके मोबाइल नंबर को एक अनजान व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया।
इस दौरान उन्हें रिव्यू करने पर रुपये मिलने की बात कही गई। इसके दूसरे ही दिन उनसे क्वाइनडेस्क लिंक में ट्रेडिंग कराया गया। इसके लिए उनके एक लाख 76 हजार रुपये लिए गए। बाद में उनसे हुई गलती के कारण खाता फ्रीज होने की बात कहते हुए एक लाख 31 हजार रुपये मांगे गए।
एक बार रुपये मिलने के बाद जालसाजों ने अलग-अलग बहानों से रुपये मांगने शुरू कर दिए। जालसाजों के झांसे में आए छात्र ने करीब 25 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी जालसाज उन्हें धमकाकर रुपये मांगते रहे।
धोखाधड़ी की आशंका पर उन्होंने रेंज साइबर थाने में शिकायत की। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने आइटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस युवक के मोबाइल पर आए मैसेज व कॉल के माध्यम से जानकारी जुटाते हुए जालसाजों की तलाश में जुट गई है।
सक्रिय है जालसाज
पुलिस लगातार ऑनलाइन रुपये कमाने का लालच देने वाले लोगों के बहकावे में आने से बचने कई संदेश जारी करते हैं। मोबाइल व सोशल साइट्स के माध्यम से जागरूक भी किया जाता है लेकिन लालच के चक्कर में किसी की भी बातों में आकर लाखो रुपये से हाथ धोना पड़ जाता है। ऑनलाइन फ्राड करने वाले गैंग सक्रिय है। इसलिए किसी भी तरह के लालच में न आए।